दारोगा ने की मंडलाध्यक्ष से अभद्रता, राज्यमंत्री ने करवाया लाइन हाजिर

एसएसपी के आवास पर पहुंचे प्रोटोकाल का ध्यान रख बाहर बुलाकर की वार्ता। मंगलवार रात को बसई क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद हुआ जिसके बाद एक पक्ष के दो पीड़ित लोगों के साथ रावली मंडलाध्यक्ष राहुल वैद्य थाना ताजगंज पहुंचा।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 04:43 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 04:43 PM (IST)
दारोगा ने की मंडलाध्यक्ष से अभद्रता, राज्यमंत्री ने करवाया लाइन हाजिर
रावली मंडल के भाजपा मंडलाध्यक्ष के साथ दारोगा ने की थी अभद्रता। प्रतीकात्मक फोटो

आगरा, जागरण संवाददाता। रावली मंडल के भाजपा मंडलाध्यक्ष के साथ पुलिस के अभद्र व्यवहार के बाद राज्यमंत्री डा. जीएस धर्मेश बुधवार को एसएसपी मुनिराज के आवास पहुंच गए। उन्होंने अपने प्रोटोकाल का ध्यान रख एसएसपी को बाहर बुला वार्ता की और चेतावनी दी कि अभद्र व्यवहार करने वाले दारोगा पर कार्रवाई की जाए। इसके बाद देररात दारोगा मेहुल काे लाइन हाजिर कर दिया गया।

राज्यमंत्री ने बताया कि मंगलवार रात को बसई क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद हुआ, जिसके बाद एक पक्ष के दो पीड़ित लोगों के साथ रावली मंडलाध्यक्ष राहुल वैद्य थाना ताजगंज पहुंचा। बीमार होने के कारण इंस्पेक्टर नहीं थे, जबकि दारोगा क्षेत्र में गए थे। मुंशी को अपना परिचय देकर मंडलाध्यक्ष ने पीड़ितों का पक्ष बताया। मुंशी ने दारोगा से फोन पर वार्ता की तो उन्होंने तीनों को थाने में बैठाने के निर्देश दिए। मंडलाध्यक्ष का मोबाइल भी जमा कर लिया गया। दो घंटे बाद रात को पहुंचे दारोगा को मंडलाध्यक्ष ने पूरी बात बताई तो उन्होंने कहा कि गालियां देते हुए कहा कि अभी बैठाया है, तुझे जेल भी भेजूंगा। मंडलाध्यक्ष को तलाशते हुए उनके बहनोई को जब जानकारी हुई तो उन्होंने भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन को बताया। महानगर अध्यक्ष ने वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता कर रात में छुड़वाया। राज्यमंत्री ने बताया इसी मामले को लेकर एसएसपी को पहले से सूचना देकर उनके आवास पर पहुंचा था। मेरे पहुंचने के 15 मिनट बाद वे कहीं से दौरे से लौट कर आए थे। इसके बाद उन्हाेंने मुझे अंदर कक्ष में बुलाया। मैं भाजपा पदाधिकारियों, मंडलाध्यक्षों के साथ कोविड नियम का पालन करते हुए बाहर गार्डन में कुर्सियों पर बैठा था। मेरी सूचना पर एसएसपी ने वहीं आकर वार्ता की और पूरा मामला समझा। इसके बाद संबंधित दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया। 

chat bot
आपका साथी