Events in Agra: राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष करेंगे विद्यालयों का निरीक्षण, जानिए और क्या होगा शहर में खास

Events in Agra आज गुरुवार है। आज शहर में काफी हलचल रहने वाली है। सीईसी कमेटी परखेगी मल्टीलेवल पार्किंग का हाल। उप्र सहकारी ग्राम विकास बैंक लि. आगरा मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक व आगरा मंडल के नव-निर्वाचित संचालक श्याम भदौरिया सर्किट हाउसमें समीक्षा बैठक करेंगे।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 11:21 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 11:21 AM (IST)
Events in Agra: राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष करेंगे विद्यालयों का निरीक्षण, जानिए और क्या होगा शहर में खास
जानिए आज आपके शहर आगरा में क्या होगा खास।

आगरा, जागरण संवाददाता। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डा. विशेष गुप्ता गुरुवार को आगरा आएंगे। वह सुबह साढ़े 10 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। उनके साथ आयोग के सदस्य डा. साक्षी बैजल भी होंगे।

दोनों संयुक्त रूप से पहले बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों व महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित संस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद दोपहर दो बजे से सर्किट हाउस में जिलाधिकारी, एसएसपी व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इस दौरान मिशन शक्ति, पाक्सो, रानी लक्ष्मीबाई, महिला एवं बाल कल्याण कोष, नो चाइल्ड लेवर कैंपेन, छात्रवृत्ति, बालगृहों में कौशल विकास व बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन के लिए जागरूकता अभियान की स्थिति की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद तीसरे पहर प्रेसवार्ता करेंगे।

सीईसी कमेटी करेगी निरीक्षण

सेंट्रल इंपावर्ड कमेटी के अध्यक्ष पीवी जयकृष्णन गुरुवार सुबह 11 बजे ताजनगरी आएंगे। उनके साथ कमेटी सदस्य अमरनाथ शेट्टी व एड. एडीएन राव भी होंगे। वह संयुक्त रूप से शिल्पग्राम, ताज ओरिएंटेशन सेंटर स्थित का निरीक्षण, मल्टीलेवल पार्किंग के साथ अन्य जगह का निरीक्षण करेंगे। कमेटी शाम चार बजे दिल्ली रवाना होगी।

समीक्षा बैठक

उप्र सहकारी ग्राम विकास बैंक लि. आगरा मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक व आगरा मंडल के नव-निर्वाचित संचालक श्याम भदौरिया गुरुवार को सर्किट हाउस न्यू बिल्डिंग सभागार में समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें मंडल की सभी शाखाओं में बैंक के व्यावसायिक क्रिया-कलापों की जानकारी व शाखा प्रबंधकों व प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे। बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी।

संगोष्ठी

अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के पालीवाल पार्क कैंपस स्थित केएमआइ में गुरुवार को दोपहर एक बजे से संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसमें दयालबाग शिक्षण संस्थान के हिंदी विभाग प्रो. कमलेश नागर व्याख्यान देंगी। सेंट जोंस कालेज हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डा. श्रीभगवान शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. अशोक मित्तल करेंगे।

श्रीमद् भागवत कथा

जयपुर हाउस स्थित श्रीराम पार्क में श्रीमद् भागवत कथा सेवा समिति जयपुर हाउस श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करने जा रही है, जो 25 फरवरी से तीन मार्च तक चलेगी। इसमें कथा वाचक संत अरविंद महाराज कथा सुनाएं। इसकी आमंत्रण यात्रा गुरुवार सुबह आठ बजे जयपुर हाउस स्थित चिंताहरण मंदिर से शुरू होकर श्रीराम पार्क तक जाएगी।

रंग जुलूस

छठवें अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव में गुरुवार को रंग जुलूस का आयोजन किया जाएगा। इसकी शुरुआत सुबह नौ बजे शाहगंज स्थित श्री सोमनाथ धाम से होगी। इसमें विभिन्न राज्यों के कलाकार अपने राज्य की पारंपरिक वेश-भूषा में लोकनृत्य की प्रस्तुतियां देंगे।

शिविर

सिटी स्टेशन रोड स्थित महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर कालेज परिसर में गुरुवार से शुरू होगा। इसमें पहले दिन सुबह 11 बजे से कार्यक्रमों की शुरुआत होगी।

वहीं बहुजन शिक्षा संघ (बीएस-टू) की शैक्षिक विचार गोष्ठी एवं जिला वार्षिक निर्वाचन गुरुवार को सुबह 11 बजे संजय प्लेस स्थित यूथ हास्टल में संपन्न होगा। 

chat bot
आपका साथी