Events in Agra: राष्ट्रीय युवा संगीत सम्मेलन का होगा आनलाइन आयोजन, जानिए और क्या होगा शहर में खास

Events in Agra आज सोमवार है। सप्ताह का पहले दिन। शहर में रहेगी विविध आयोजनों की हलचल। श्रीराम के जयकारे लगाते हुए परिषद राम मंदिर निर्माण निधि के लिए अभियान चलाएगा। राष्ट्रीय युवा संगीत सम्मेलन का आयोजन आनलाइन किया जाएगा।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 07:54 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 07:54 AM (IST)
Events in Agra: राष्ट्रीय युवा संगीत सम्मेलन का होगा आनलाइन आयोजन, जानिए और क्या होगा शहर में खास
जानिए आज सोमवार को आपके शहर में क्या होगा खास। प्रतीकात्मक फोटो

आगरा, जागरण संवाददाता। राष्ट्रीय युवा संगीत सम्मेलन का आयोजन सोमवार को आनलाइन किया जाएगा। शुरूआत शाम छह बजे होगी। इसमें गायन में रितु प्रिया मिश्रा, सितार में सेजल सोनी और तबला में अमन महाजन की प्रस्तुति होगी। साथ ही त्रिपुरा सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. गंगा प्रसाद प्रसाइन मुख्य अतिथि होंगे। गेस्ट आफ आनर क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारी झांसी डा. संध्या रानी होंगी, जबकि डा. तनु गुप्ता संचालन करेंगी। इसमें शामिल होने के लिए गूगल मीट पर पीआरएफ-आरआइयूजे-एमएएस लिंक पर जाकर जुड़ सकते हैं।

निधि समर्पण के लिए करेंगे आह्वान

श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण का आह्वान भारत विकास परिषद भी करेगी। इसके लिए परिषद की नवोदय शाखा सोमवार को दयालबाग स्थित खेलगांव में दोपहर ढ़ाई बजे से मैत्री क्रिकेट मैच व अन्य खेलकूद का आयोजन कर रही हैं। इसमें शामिल होने वाले लोगों से संस्था सामर्थ्य अनुसार निधि समर्पण का आह्वान करेगी। मैत्री मैच सचिव एकादश और अध्यक्ष एकादश के बीच खेला जाएगा।

नेत्र परीक्षण शिविर आज

यूपी एक्सप्रेस वे इंडस्ट्रियल डवलपमेंट अथारिटी (यूपीडा) के सहयोग से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत प्राइम आप्टिकल सोमवार को निश्शुल्क नेत्र परीक्षा शिविर लगाएगा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे टोल प्लाजा आगरा पर शिविर की शुरुआत दोपहर 12 बजे होगी।

स्वागत समारोह

दवा व्यापारियों के हित व उन्हें सही राय देने के उद्देश्य से प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया है। नवगठित कार्यकारिणी का स्वागत समारोह फतेहाबाद रोड स्थित होटल रायल रिजेंट में दोपहर साढ़े तीन बजे से किया जाएगा।

किड्स कैलेंडर का विमोचन

जीवनी मंडी स्थित देसी कैफे में किड्स कैलेंडर का विमोचन किया जाएगा। इसमें प्रतिभागी बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम दोपहर सवा 12 बजे शुरू होगा।

शोक सभा

उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के निधन पर संगठन में शोक की लहर हैं। आगरा जिले के शिक्षक सोमवार को साईं का तकिया स्थित बैप्टिस्ट स्कूल में दोपहर दो बजे से शोक सभा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। 

chat bot
आपका साथी