Rate of Fruits: स‍िर्फ खरबूजा स्‍थ‍िर, बाकी का पारा हाई, यहां देखें फलों के दामों की लिस्ट

Rate of Fruits रमजान- नवरात्र में तेजी से बढ़े फलों के दाम केला 50 रुपये दर्जन। मंडी में प‍िछले तीन द‍िनों संतरा नही आ रहा है। खरबूजा की आवक खूब हो रही है इसी कारण उसके दाम भी स्‍थ‍िर है।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 03:36 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 03:36 PM (IST)
Rate of Fruits: स‍िर्फ खरबूजा स्‍थ‍िर, बाकी का पारा हाई, यहां देखें फलों के दामों की लिस्ट
तरबूज की भी मांग के सापेक्ष आवक कम है, इसल‍िए उसके दाम भी बढ रहे है।

आगरा, जागरण संवाददाता। रमजान व नवरात्र एक साथ होने से मुख्य फलों के दाम में तेजी आ गई है। बाजार में स‍िर्फ खरबूजे को छोडकर बाकी सब फल खास हो गए है यानी उनके दामों में लगातार बढोत्‍तरी हो रही है। सामान्‍य रूप से 30 रुपये प्रति दर्जन बिकने वाला केला अब 50 से 60 रुपये तक बिक रहा है। सेब, क‍िवी, अंगूर, अनार, पपीता, तरबूज, आम, सेब का भी यही हाल है।

स‍िकंदरा फल एंव सब्‍जी मंडी में फल कारोबारी अनीस, इमरान, द‍िलीप, नीलू व प्रदीप बधेल ने बताया क‍ि कोरोना संक्रमण के चलते फलों की मांग दो सप्‍ताह से बढी है। दूसरी ओर, नवरात्र व रमजान एक साथ होने से अब फलों की मांग दो गुणा हो गई जब‍क‍ि आवक लगातार घट रही है। बढ़ गई, जिससे दामों में बेतहाशा उछाल है। बाजार में आवक बढ़ने से केवल आम के दामों में कमी आई है। हालात यह है क‍ि मंडी में प‍िछले तीन द‍िनों संतरा नही आ रहा है। खरबूजा की आवक खूब हो रही है, इसी कारण उसके दाम भी स्‍थ‍िर है। तरबूज की भी मांग के सापेक्ष आवक कम है, इसल‍िए उसके दाम भी बढ रहे है। क‍िवी के दाम में भी दो-तीन रुपये का उछाल है। उनका कहना है क‍ि 20 अप्रैल के बाद फलों के दाम में कुछ कमी आ सकती है।

बाजार में फलों के फुटकर दामों का कुछ ऐसा रहा हाल

ज‍िंंस 16 अप्रैल 2021 एक अप्रैल 2021

केला 50 से 60 30 से 40

सेब 150 100- 120

संतरा 80-100 60-70 रुपये

अंगूर 80 50-60

तरबूज 10-20 10-15

खरबूजा 40 40

आम 100 100- 120

अनार 100 80-100

नोट-केलेे के दाम प्रत‍ि दर्जन व अन्‍य के प्रत‍ि क‍िलो रुपये में है। 

chat bot
आपका साथी