MNREGA: जानिए आगरा के किस ब्लाक में चल रहे हैं सबसे अधिक विकास कार्य

ताजनगरी की 690 ग्राम पंचायतों में से 581 ग्राम पंचायतों में नाली खड़ंजा चक रोड निर्माण के साथ ही पंचायत भवन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कार्य चल रहे हैं। इनमें सबसे अधिक विकास कार्य फतेहाबाद ब्लाक में चल रहे हैं।

By Nirlosh KumarEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 04:58 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 04:58 PM (IST)
MNREGA: जानिए आगरा के किस ब्लाक में चल रहे हैं सबसे अधिक विकास कार्य
मनरेगा के माध्यम से मजदूरों को रोजगार भी मिल रहा है।

आगरा, जागरण संवाददाता। गांवों में विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ गई है। ताजनगरी की 690 ग्राम पंचायतों में से 581 ग्राम पंचायतों में नाली, खड़ंजा, चक रोड निर्माण के साथ ही पंचायत भवन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कार्य चल रहे हैं। इनमें सबसे अधिक विकास कार्य फतेहाबाद ब्लाक में चल रहे हैं। इस ब्लाक की 63 ग्राम पंचायतों में विकास की गंगा बह रही है। इस ग्राम पंचायत में 242 विकास कार्य चल रहे हैं।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत 15 ब्लाकों की 581 ग्राम पंचायतों में 1255 विकास कार्य चल रहे हैं। अछनेरा ब्लाक की 45, अकोला की 35, बाह की 43, बरौली अहीर की 37, बिचपुरी की 26, एत्मादपुर की 38, फतेहाबाद की 63, फतेहपुर सीकरी की 36, जगनेर की 31, जैतपुर कलां की 41, खंदौली की 39, खेरागढ़ की 27, पिनाहट की 29, सैंया की 41 और शमसाबाद की 50 ग्राम पंचायतों में कार्य चल रहे हैं। इन विकास कार्यों के माध्यम से 17,283 मनरेगा मजदूरों को रोजगार भी मिल रहा है। मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकंडन का कहना है कि विभिन्न ग्राम पंचायतों में अधिक से अधिक विकास कार्य शुरू करने पर जोर दिया जा रहा है। पिछले साल आखिर से इस साल मई-जून तक गांवों में विकास कार्य प्रभावित रहे थे। दरअसल, इस बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और कोरोना संक्रमण की वजह से कार्य प्रभावित रहे थे। अब हालात सामान्य होने पर इनकी संख्या बढ़ रही है। आने वाले दिनों में विकास कार्यों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। बता दें कि पिछले साल लाॅकडाउन के दौरान तमाम मजदूरों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। उनके रोजगार छिन गए थे। ऐसे में मनरेगा के माध्यम से उन्हें रोजगार उपलब्ध कराकर उनकी आजीविका चलाने में मदद की गई।

chat bot
आपका साथी