Indian Railway: किसान स्पेशल ट्रेन, देशभर के किसानों का रुझान लेकिन ताजनगरी में हो रहा ये हाल

Indian Railway किसान स्पेशल ट्रेन को आगरा से नहीं मिली बुकिंग। रेलवे ने नौ सितंबर से आंध्र प्रदेश के अनंतपुर से नई दिल्ली तक किसान एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू किया था। इस ट्रेन को खासतौर पर किसानों के लिए चलाया गया।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 04:55 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 04:55 PM (IST)
Indian Railway: किसान स्पेशल ट्रेन, देशभर के किसानों का रुझान लेकिन ताजनगरी में हो रहा ये हाल
किसान स्पेशल ट्रेन को आगरा से नहीं मिली बुकिंग। फाइल फोटो

आगरा, जागरण संवाददाता। अनलाक में किसानों को सीधे अपनी फसल को दूसरे शहर की मंडी तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने किसान स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया। आगरा में भी एक किसान स्पेशल ट्रेन का ठहराव है। सप्ताह में एक बार आने वाली किसान स्पेशल ट्रेन को आगरा से अभी तक कोई बुकिंग नहीं मिली है। रेलवे ने नौ सितंबर से आंध्र प्रदेश के अनंतपुर से नई दिल्ली तक किसान एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू किया था। इस ट्रेन को खासतौर पर किसानों के लिए चलाया गया। इसमें किसान को अपनी फसल ले जाने की सुविधा है। इस ट्रेन का ठहराव आगरा रेल मंडल के धौलपुर और आगरा कैंट स्टेशन पर भी किया गया, जिससे यहां के किसान भी अपनी फसल काे ट्रेन से ले जाकर सीधे मंडी में पहुंचा सके। ट्रेन हर रविवार काे आगरा आती है। पिछले छह सप्ताह में ट्रेन कैंट स्टेशन पर रुकी तो है, लेकिन अभी तक यहां से किसी भी किसान ने बुकिंग नहीं कराई है। ट्रेन से कोई अपनी फसल लेकर नहीं गया है। आगरा रेल मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि किसान स्पेशल ट्रेन में आगरा से कोई बुकिंग नहीं हुई है। हर सप्ताह रविवार को कैंट स्टेशन पर ट्रेन आती है। 

आंध्र प्रदेश से आ रहे फल-सब्जी

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि किसान स्पेशल ट्रेन में आंधप्रदेश से अधिकांश बुकिंग हो रही है। वहां से किसान अपनी फसल को दिल्ली की आजादपुर मंडी ले जा रहे हैं। अधिकांश किसान फल लेकर आ रहे हैं। ट्रेन चलने से उन्हें सीधे अपना माल मंडी में ले जाने में आसानी हुई है। अगर आगरा का कोई किसान अपनी फसल ले जाने के लिए बुकिंग कराना चाहता है तो वो स्टेशन पर पार्सल बुकिंग कार्यालय में संपर्क कर सकता है। 

chat bot
आपका साथी