Saheedi Diwas: आगरा में शहीदी पर्व पर आठ दिसंबर को सजेंगे कीर्तन दरबार, ये खास तैयारियां चल रहीं गुरुद्वारों में

Saheedi Diwas गुरुद्वारा गुरु का ताल में हुई प्रेसवार्ता में जानकारी दी गई कि 2024 में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की शताब्दी आ रही है। गुरुद्वारा गुरु का ताल में होगी कार सेवा। गुरुद्वारा माईथान और दशमेश दरबार में होगा कीर्तन।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 03:42 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 03:42 PM (IST)
Saheedi Diwas: आगरा में शहीदी पर्व पर आठ दिसंबर को सजेंगे कीर्तन दरबार, ये खास तैयारियां चल रहीं गुरुद्वारों में
श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी पर्व पर शहर के गुरुद्वारों में कीर्तन दरबार सजेगा।

आगरा, जागरण संवाददाता। आठ दिसंबर को श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी पर्व पर शहर के गुरुद्वारों में कीर्तन दरबार सजेगा।कार्यक्रमों में कोविड प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा।

गुरुद्वारा गुरु का ताल में हुई प्रेसवार्ता में जानकारी दी गई कि 2024 में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की शताब्दी आ रही है। इसके लिए आठ दिसंबर को सचखंड श्री हजूर साहिब नांदेड़ जा रहे संत बाबा नरिंदर सिंह, संत बाबा जंग सिंह, संत बाबा निर्मल सिंह, बाबा ठाकुर सिंह आदि गुरुद्वारा का ताल से प्रस्थान करेंगे। उससे पूर्व विशेष कीर्तन दरबार सजेगा। संत बाबा प्रीतम सिंह ने बताया कि विशेष दल के लिए 50 कमरों की कार सेवा होगी। प्रेस वार्ता में जत्थेदार अमरीक सिंह,अजैब सिंह टीटू,मीडिया प्रभारी मास्टर गुरनाम सिंह,महंत हरपाल सिंह,चौधरी मनजीत सिंह,दलजीत सिंह सेतिया, बाबी वालिया आदि उपस्थित थे।

गुरुद्वारा माईथान पर कीर्तन दरबार सजेगा, जिसमें भाई सिमरप्रीत सिंह,भाई जसपाल सिंह,भाई हरजोत सिंह ,ज्ञानी कुलविंदर सिंह, ज्ञानी ओंकार सिंह, भाई बिजेंद्र सिंह आदि अपने कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे। इसी दिन शाम को शहीद नगर स्थित गुरुद्वारा दशमेश दरबार में कीर्तन दरबार सजेगा।यहां श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पुरातन और सबसे छोटे स्वरुप (उर्दू में लिखित) के दर्शन संगत को कराए जाएंगे। इस अवसर पर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की शहादत के पोस्टर का भी विमोचन किया गया। प्रेस वार्ता एवं पोस्टर विमोचन में कंवलदीप सिंह के अलावा हैड ग्रंथी कुलविंदर सिंह, पाली सेठी, समन्वयक बंटी ग्रोवर,कुलविंदर पाल सिंह, हरपाल सिंह चण्डोक, परमात्मा सिंह, रमन साहनी, मनमोहन सिंह आदि उपस्थित थे। 

chat bot
आपका साथी