खेलगांव और शान-ए-हिद फाइनल में

रविवार दोपहर खेले जाएंगे फाइनल मुकाबले शनिवार को हुए तीन मुकाबले

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 08:52 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 08:52 PM (IST)
खेलगांव और शान-ए-हिद फाइनल में
खेलगांव और शान-ए-हिद फाइनल में

आगरा,जागरण संवाददाता। खेलगांव स्पो‌र्ट्स क्लब में चल रही खेलगांव फुटबाल लीग में रविवार दोपहर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। अंडर-14 बालक वर्ग में खेलगांव फुटबाल क्लब व शान-ए-हिद फुटबाल क्लब, अंडर-17 बालक वर्ग में यंग स्टार फुटबाल क्लब व केवी फुटबाल क्लब और मेन्स ओपन में टेक्कर्स व शान-ए-हिद फुटबाल क्लब के बीच फाइनल होगा।

लीग में शनिवार को तीन मुकाबले हुए। मेन्स ओपन में शान-ए-हिद फुटबाल क्लब ने खेलगांव स्टार फुटबाल क्लब को 4-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। शान-ए-हिद के अरुण ने तीन और सोनू ने एक गोल किया। अंडर-14 बालक वर्ग में हुए दूसरे मुकाबले में खेलगांव फुटबाल क्लब ने अनडिस्पुटेड वारियर्स को 4-2 से हराया। खेलगांव के ईशान ने तीन और अखिल ने एक गोल किया। अंडर-14 बालक वर्ग में तीसरा मुकाबला अंडर-14 शान-ए-हिद फुटबाल क्लब ने यूनाइटेड फुटबाल क्लब के मध्य एक-एक से मुकाबला बराबर रहा। गोयनका टाइगर्स और यूनिवर्सल स्ट्राइकर सेमीफाइनल में

आगरा,जागरण संवाददाता। जय अंबे बैडमिटन एकेडमी में चल रही गोयनका हेल्थ केयर मास्टर्स बैडमिटन लीग में गोयनका टाइगर्स सेमीफाइनल में पहुंच गई है। एक दिन में 17 अंक हासिल करते हुए उसने 53 अंकों के साथ यूनिवर्सल स्ट्राइकर के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

शनिवार को हुए पहले अंडर-19 के मैच में गोयनका टाइगर्स के अबीर ने पंचशील फाइटर्स के कुहू, दूसरे अंडर-19 सिगल्स में शटलर चैंपियंस के जाय ने डैजलर वारियर्स के रुद्राक्ष, तीसरे ओपन डबल्स मैच में गोयनका टाइगर के यश व पुनीत ने पंचशील फाइटर्स के नितेश व जितेंद्र, चौथे ओपन डबल्स मैच में डैजलर वारियर्स के अमन व एचके यादव ने शटलर चैंपियंस के अनुपम व प्रभजोत और पांचवें ओपन सिगल्स मैच में गोयनका टाइगर्स के राजीव ने पंचशील फाइटर्स के कुहू को हराया। छठे ओपन सिगल्स मैच में शटलर चैंपियंस के ऋषभ ने डैजलर वारियर्स के दिव्यांश, सातवें 80 प्लस कैटेगरी के मैच में गोयनका टाइगर्स के अजय व पाठक ने पंचशील फाइटर्स के जितेंद्र व दुष्यंत को हराया। आठवें 80 प्लस कैटेगरी के मैच में शटलर चैंपियंस के रमन व आशीष ने डैजलर वारियर्स के रोहित व एचके यादव, नौवें ओपन डबल्स मैच में टाइगर्स के यश व पुनीत ने पंचशील फाइटर्स के राजीव व नेत्रपाल और दसवें ओपन डबल्स मैच में डैजलर वारियर्स के दिव्यांश व अमन ने शटलर चैंपियंस के जाय व ऋषभ को हराया। रणजी ट्राफी के ट्रायल में भाग लेंगे आगरा के 18 खिलाड़ी

आगरा,जागरण संवाददाता। उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशों पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आफ आगरा द्वारा रणजी ट्राफी के लिए 20 से 22 अगस्त तक ट्रायल अवंतीबाई लोधी क्रिकेट स्टेडियम में कराया गया था। इसके आधार पर आगरा के 18 खिलाड़ियों का चयन 25 सितंबर को कानपुर के कमला क्लब में होने वाले ट्रायल के लिए किया गया है। इनमें मानिक बेरी, दीपक कौशिक, रिषभ अवस्थी, अभिषेक शर्मा, धर्मेंद्र सिंह, देव अंचल सिंह, शाहरूख खान, प्रशांत, राहुल शर्मा, पंकज यादव, नितिन कुमार सिंह, फैजान, सौरभ सिकरवार, हेमंत कुमार, सौरभ चाहर, शशांक पाल, राजा और जितेंद्र दुबे शामिल हैं। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आफ आगरा के सचिव प्रकाशेष कौशल ने बताया कि चयनित खिलाड़ी अपने साथ पंजीकरण की मूल प्रति, आधार कार्ड की प्रति, जन्म प्रमाण-पत्र की मूल प्रति अवश्य साथ ले जाएं। जिमनास्ट और कोच का सम्मान

आगरा,जागरण संवाददाता। बांग्लादेश के ढाका में अगले माह होने वाली प्रतियोगिता के लिए भारतीय जूनियर टीम में चुने गए एकलव्य स्पो‌र्ट्स स्टेडियम के खिलाड़ियों प्रणव मिश्रा, प्रणव कुशवाह और उनके कोच राममिलन को क्रीड़ा भारती ने शनिवार को सम्मानित किया। घासी बाबा स्पो‌र्ट्स एकेडमी, आगरा कबड्डी लीग और क्रीड़ा भारती द्वारा स्टेडियम में कार्यक्रम किया गया। ब्रजमोहन बिधौलिया, हरदीप सिंह हीरा, प्रदीप कुमार, ममता देवी मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी