कान्हापुरा की काटी बिजली, ग्रामीण परेशान

विद्युत बिल जमा नहीं होने पर तीन दिन से बंद है सप्लाई फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे किसान बचे बिलबिला रहे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:10 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:10 AM (IST)
कान्हापुरा की काटी बिजली, ग्रामीण परेशान
कान्हापुरा की काटी बिजली, ग्रामीण परेशान

जेएनएन, आगरा। फतेहाबाद के गांव कान्हापुरा में तीन दिन से बिजली की सप्लाई बंद होने 1500 ग्रामीण परेशान है। वह रात को सो नहीं पा रहे हैं। उनके सामने पानी का संकट पैदा हो गया है। विद्युत विभाग ने बिजली का बिल जमा न करने पर 28 अक्टूबर से गांव की बिजली सप्लाई बंद कर दी है। गांव में अंधेरा पसरा हुआ हैं। सबमर्सिबल नहीं चलने से पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। लोग एक किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर हैं। वहीं किसान फसलों की सिचाई नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ लोगों के बिजली का बिल जमा न करने पर विद्युत विभाग ने पूरे गांव की ही बिजली सप्लाई बंद कर दी। उपखंड अधिकारी प्रवीन कुमार का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। जिन ग्रामीणों के बिल जमा है, उनकी बिजली नहीं काटी जा सकतीं। मामले की जांच कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी