सांसद चाहर बोले, जनता उठाए सरकार की योजनाओं का लाभ

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर देहात अंचल में गरीब कल्याण मेलों का आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 06:15 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 06:15 AM (IST)
सांसद चाहर बोले, जनता उठाए सरकार की योजनाओं का लाभ
सांसद चाहर बोले, जनता उठाए सरकार की योजनाओं का लाभ

जागरण टीम, आगरा। देहात अंचल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती गरीब कल्याण दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर ग्रामीणों से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की गई।

फतेहाबाद: कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि पंडित दीनदयाल का सपना था कि गांव के अंतिम व्यक्त को भी सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे मेले न्याय पंचायत स्तर पर भी आयोजित कराए जाएंगे। जिला पंचायत अध्यख डा. मंजू भदौरिया ने कहा कि सरकारी नीतियों को आमजन तक पहुंचाने में ग्राम प्रधान की भूमिका अहम है। इसलिए वे मिलकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को इनका लाभ दिलवाएं। कार्यक्रम में विधायक जितेंद्र वर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। ब्लाक प्रमुख प्रियंका गुर्जर, हरीश शर्मा, पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर, पूर्व विधायक डा.राजेंद्र सिंह, अवनीश गुप्ता, अमर सिंह गुर्जर, हीरा सिह, राजकुमार शर्मा, पंकजा शर्मा, उदयप्रताप सिंह, बबीता चौहान, अनिल शर्मा मौजूद रहे।

पिनाहट: क्षेत्रीय विधायक पक्षालिका सिंह ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। उन्होंने उज्जवला, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, बाल विकास गोद भराई, विकलांग कल्याण, वृद्धावस्था पेंशन, राष्ट्रीय पोषण माह समेत कई योजनाओं के बारे में जानकारी दी। गांव में फैल रही बीमारी से भी लोगों को सतर्क रहने को कहा। इस दौरान एसडीएम बाह अब्दुल बासित, बीडीओ ओंमकार सिंह, ब्लाक प्रमुख सत्यवीर सिंह, कन्हई तोमर, देवेंद्र शर्मा, सौरभ भदौरिया, अजय कौशिक, देवानंद परिहार, अभिषेक त्यागी उपस्थित रहे।

खेरागढ़: सैंया, खेरागढ़ और जगनेर ब्लाक कार्यालय में भी गरीब कल्याण मेला का आयोजन हुआ। सांसद राजकुमार चाहर, विधायक महेश गोयल आदि ने सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, शिशुओं को खीर खिलाई गई। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संतोष सिकरवार, उदयभान त्यागी, रामसेवक त्यागी, मारतेंद्र धाकरे, राजवीर बघेल, मोहन गोयल, पदम सिंह तोमर, अशोक प्रधान, चंद्रकांत त्यागी, बीडीओ राकेश त्रिपाठी मौजूद रहे।

शमसाबाद: ब्लाक कार्यालय पर मेले का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डा. मंजू भदौरिया, विधायक जितेंद्र वर्मा व पूर्व विधायक डा. राजेंद्र सिंह ने किया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में मनीष जादौन, हरिओम सिंह, दिलीप जैन भंडारी, हीरा सिंह, संदीप गुप्ता, सोनू रघुवंशी आदि उपस्थित रहे।

फतेहपुर सीकरी: राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने कहा कि लोगों को जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर संकल्प लेना होगा कि वे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेंगे। उन्होंने दूरा गांव की मूर्ति कला को अपनाने की अपील की। इससे पूर्व मेले का शुभारंभ भाजपा नेता व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू चाहर और बीडीओ नवीन कुमार ने संयुक्त रूप से किया। वहीं नगर मंडल के बूथ संख्या 25 पर पूर्व चेयरमैन वृंदावन मुकेश गौतम, सोनू चौधरी, मनोज सिंघल, अमित कुमार ने भी कार्यक्रम आयोजित किया।

एत्मादपुर: ब्लाक मुख्यालय पर विधायक रामप्रताप सिंह चौहान ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यहां 142 लाभार्थियों को उपकरण दिए गए। डिप्टी डायरेक्टर राकेश शर्मा, विष्णु ठाकुर, विश्वदीप सिंह, श्रेयांस चौहान, पंकज धनगर मौजूद रहे। वहीं अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। बीडीओ विकल कुमार ने बताया कि 10 को वृद्धावस्था पेंशन, 10 निराश्रित महिलाओं, 13 को प्रधानमंत्री आवास, एक को मुख्यमंत्री आवास और पांच को भीमराव आंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत ऋण स्वीकृत प्रमाण पत्र दिए गए। एडी हेल्थ डा. एके सिंह, सीएमओ डा. अरुण कुमार श्रीवास्तव, एसीएमओ अंशुल पारीक, एसीएमओ विनय कुमार, उप निदेशक कृषि महेंद्र सिंह, ओडी शर्मा, शैलेंद्र सिंह, यादवेंद्र शर्मा, रमाकांत शर्मा मौजूद रहे।

किरावली: बिचपुरी मंडल में कार्यक्रम हुआ। मीडिया प्रभारी मुनेंद्र परमार ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। मंडी प्रभारी रुचि चतुर्वेदी, आशुतोष गौड़, रविन्द्र सिंह, पदम सिंह, मोहन सिंह, मनोज माहौर, अशोक, राजेश चौधरी मौजूद रहे।

खंदौली: आबिदगढ़ स्थित मेघ सिंह डिग्री कालेज में आयोजत कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख जगवीर सिंह तोमर ने कहा कि पंडित दीनदयाल गरीबों और किसानों के सच्चे हितैषी थे। रामकिसन चाहर, मुकेश चौहान, डा. संदीप सिह, हरेंद्र धाकरे, राकेश राघव, योगेश, श्रीकांत, डा. अनिता, अमित मौजूद रहे।

अकोला: ब्लाक प्रमुख रविंद्र सिंह उर्फ राजू और सीडीओ ए. मणिकंडन ने मेले का संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। सीडीओ ने सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 200 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए। एडीओ पंचायत रविद्र सिंह, सीएचसी अधीक्षक डा. सुशील कुमार, दीवान सिंह, कौशलेंद्र सिंह, राजवीर, अभिषेक चाहर, गंभीर सिह मौजूद रहे। सांसद जी, एसडीएम का व्यवहार ठीक नहीं

जागरण टीम, आगरा। गरीब कल्याण मेले में खेरागढ़ में ग्राम पंचायत प्रधान व ग्रामीणों ने सासंद राजकुमार चाहर से एसडीएम के व्यवहार को लेकर शिकायत दर्ज कराई। कहा कि समस्या का निस्तारण तो दूर एसडीएम उनकी बात ठीक से सुनती भी नहीं। सांसद ने कहा कि यदि उनका रवैया न बदला तो शासन को अवगत कराया जाएगा। गोद भराई को भटकती रहीं गर्भवती महिलाएं

जागरण टीम, आगरा। पंडित दीनदयाल की जयंती पर आयोजित गरीब कल्याण मेले में गर्भवती महिलाएं फतेहपुर सीकरी में गोद भराई के लिए भटकती रहीं। सीकरी चार हिस्सा के पास बच्चे को जन्म देने वाली महिला सुमन लता और फतेहपुर सीकरी की यास्मीन समेत अन्य महिलाएं परेशान होती रहीं लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी।

chat bot
आपका साथी