दौरेठा बवाल में दोनों प्रत्याशी समेत छह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

चार को किया गिरफ्तार 35-40 अज्ञात आरोपित भी किए गए हैं मुकदमे में शामिल प्रधान पद के प्रत्याशियों और समर्थकों में सोमवार देररात खूब चले थे लाठी-डंडे पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वृद्ध की मौत का कारण हार्ट अटैक आया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 06:10 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 06:10 AM (IST)
दौरेठा बवाल में दोनों प्रत्याशी समेत छह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
दौरेठा बवाल में दोनों प्रत्याशी समेत छह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

संवाद सूत्र, कागारौल: चुनाव की रंजिश को लेकर प्रधान पद के प्रत्याशियों के बीच चले लाठी-डंडे के मामले में पुलिस ने दोनों प्रत्याशियों समेत छह नामजद व 35-40 अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध बलवे और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मौके पर गिरफ्तार किए गए चार आरोपितों को मंगलवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। उधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वृद्ध की मौत का कारण हार्ट अटैक आया है।

कागारौल के दौरेठा निवासी प्रधान पद के प्रत्याशी धर्मेद्र और कुलदीप के बीच सोमवार देररात बवाल हो गया था। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले थे। दोनों ओर से पथराव भी हुआ था। घटना के दौरान बद्रीप्रसाद की मौत हो गई थी। सीओ अछनेरा महेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्टअटैक से बद्रीप्रसाद की मौत की पुष्टि हुई है। उनके बेटे भोगराम ने भी थाने में दिए प्रार्थना पत्र में यही लिखा है। मामले में एसओ कागारौल प्रशांत त्यागी की ओर से प्रत्याशी धर्मेद्र और कुलदीप के अलावा सुल्तान, कमल सिंह, आतोष, नरेंद्र व 35-40 अज्ञात के विरुद्ध बलवे, मारपीट आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। सीओ के मुताबिक आरोपित सुल्तान, आतोष, नरेंद्र व कमल सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं मंगलवार शाम पोस्टमार्टम के बाद बद्रीप्रसाद का शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। महिलाओं व पुरुषों का रोरोकर बुरा हाल था। जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों के लोग भी पहुंच गए। उन्होंने मृतकों के आश्रितों को ढांढस बंधाया। वहीं भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार किया गया। कैप्शन फोटो संख्या 182:- मृतक बद्री का ़फाइल फोटो

chat bot
आपका साथी