आज से वार्ड में भर्ती 500 मरीजों का इलाज नहीं करेंगे जूनियर डाक्टर

नीट पीजी काउंसलिग की मांग को लेकर शुक्रवार से ओपीडी के बाद वार्ड में भी काम नहीं करेंगे जूनियर डाक्टर सुबह सौंप देंगे चिकित्सा अधीक्षकों को मरीजों की फाइल ओपीडी के बाहर किया प्रदर्शन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 10:12 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 10:12 PM (IST)
आज से वार्ड में भर्ती 500 मरीजों का इलाज नहीं करेंगे जूनियर डाक्टर
आज से वार्ड में भर्ती 500 मरीजों का इलाज नहीं करेंगे जूनियर डाक्टर

आगरा, जागरण संवाददाता । नीट पीजी काउंसलिग की मांग कर रहे एसएन मेडिकल कालेज के जूनियर डाक्टर शुक्रवार सुबह से वार्ड में भी मरीजों का इलाज बंद कर देंगे। वे अब इमरजेंसी में ही इलाज करेंगे। मेडिकल कालेज के वार्ड में करीब 500 मरीज भर्ती हैं। वहीं, गुरुवार को जूनियर डाक्टरों ने ओपीडी के बाहर प्रदर्शन किया। बूंदाबांदी और प्रदर्शन के चलते मरीजों की संख्या कम रही।

नीट पीजी 2021 की काउंसलिग कराने की मांग को लेकर देश भर में जूनियर डाक्टर 27 नवंबर से ओपीडी में कार्य का बहिष्कार कर रहे हैं। छठवें दिन गुरुवार को भी यहां मेडिकल कालेज में जूनियर डाक्टरों ने ओपीडी के बाहर प्रदर्शन किया। ओपीडी में डाक्टर और सीनियर रेजीडेंट ही मरीजों को परामर्श दे रहे हैं। जूनियर डाक्टरों के प्रदर्शन और मौसम में बदलाव के चलते मरीजों की संख्या कम रही। मेडिकल कालेज की ओपीडी में रोजाना 1800 से 2000 मरीज परामर्श लेने आते हैं। गुरुवार को सिर्फ 1,186 मरीज ही परामर्श लेने के आए। फेडरेशन रेजीडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. अनुराग मोहन ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 10 बजे वार्ड में भर्ती मरीजों की फाइल चिकित्सा अधीक्षकों को सौंप दी जाएगी। इसके बाद जूनियर डाक्टर वार्ड में भी काम नहीं करेंगे। मेडिसिन, बाल रोग, टीबी एंड चेस्ट, स्त्री रोग, कैंसर रोग, ईएनटी, सर्जरी और अस्थि रोग विभाग के वार्डो में करीब 500 मरीज भर्ती हैं। इमरजेंसी में जूनियर डाक्टर पहले की तरह ही कार्य करते रहेंगे। इसके लिए जूनियर डाक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। एमसीएच बिल्डिग के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा। मेडिकल कालेज प्रशासन को भी वार्ड में काम न करने का पत्र दे दिया गया है। लगाई गई ड्यूटी

वार्ड में भर्ती मरीजों का इलाज जूनियर डाक्टर करते हैं। जूनियर डाक्टरों के इलाज न करने पर वार्ड में डाक्टर, नान पीजी जूनियर डाक्टर और सीनियर रेजीडेंट सहित 100 की ड्यूटी लगाई गई है। जिससे मरीजों को इलाज में समस्या न आए। ये है हाल

मेडिकल कालेज में बेड की संख्या -950

वार्ड में भर्ती मरीज - करीब 500

जूनियर डाक्टर - 223 वार्ड में डाक्टर, नान पीजी जूनियर डाक्टर और सीनियर रेजीडेंट की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि मरीजों के इलाज में कोई समस्या न आए।

डा. प्रशांत गुप्ता, प्राचार्य एसएन मेडिकल कालेज इमरजेंसी में रोस्टर के तहत जूनियर डाक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। वार्ड में काम नहीं किया जाएगा, लेकिन गंभीर मरीज का इलाज जूनियर डाक्टर करेंगे। इमरजेंसी के साथ आइसीयू में भी काम किया जाएगा।

डा. अनुराग मोहन, अध्यक्ष, फेडरेशन रेजीडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन, आगरा

chat bot
आपका साथी