JEE Mains 2021 Exam: जेईई मेंस 23 से, जिले के चार केंद्रों पर परीक्षा देंगे पांच हजार विद्यार्थी

JEE Mains 2021 Exam पहले दिन दो केंद्रों पर होगी बीआर्क में प्रवेश के लिए परीक्षा। 24 से 26 फरवरी तक बीई और बीटेक में प्रवेश के लिए आजमाएंगे भाग्य। शिकोहाबाद की जेएस यूनिवर्सिटी और आगरा के चार केंद्रों पर होगी परीक्षा।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 02:24 PM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 02:24 PM (IST)
JEE Mains 2021 Exam: जेईई मेंस 23 से, जिले के चार केंद्रों पर परीक्षा देंगे पांच हजार विद्यार्थी
एनटीए की जेईई मेंस शिकोहाबाद की जेएस यूनिवर्सिटी और आगरा के चार केंद्रों पर होगी।

आगरा, जागरण संवाददाता। देशभर के इंजीनियरिंग कालेजों में प्रवेश के लिए होने वाले संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मंगलवार से शुरू होगी। 23 से 26 फरवरी तक चलने वाली जेईई मेंस को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) दो पालियों में कराएगा, जिसमें करीब पांच हजार विद्यार्थी शामिल होंगे।

एनटीए कार्डिनेटर एसएस मिश्रा ने बताया कि एनटीए की जेईई मेंस शिकोहाबाद की जेएस यूनिवर्सिटी औ्र आगरा के चार केंद्रों पर होगी। इनमें ईओएन डिजिटल जोन (आइडीजेड) तेहरा, देव टेक्निकल कैंपस कुबेरपुर, डीईपीजी कालेज, कामायनी हास्पिटल के सामने, सिकंदरा और इंडस्ट्रीयल एस्टेट स्थित आरकेजीएम इंस्टीट्यूट शामिल हैं। पहले दिन बैचलर आफ आर्किटेक्चर (बीआर्क) में प्रवेश के लिए एक ही पाली में परीक्षा होगी। इसके लिए जेएस यूनिवर्सिटी और डीईपीजी कालेज, सिकंदरा को केंद्र बनाया गया है। इनमें क्रमश: 163 और 186 विद्यार्थी शामिल होंगे।

बीई-बीटेक में बढ़ेगी संख्या

इसके बाद बैचलर आफ इंजीनियरिंग (बीई) और बैचलर आफ टेक्नोलाजी (बीटेक) में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ेगी। 23 फरवरी को पहले दिन जहां करीब 186 विद्यार्थी शामिल होंगे, वहीं 24 फरवरी को करीब 1440, 25 फरवरी को करीब 1490 वहीं 26 फरवरी को करीब 1400 विद्यार्थी शामिल होंगे। 23 से 26 फरवरी तक चलने वाली परीक्षा में करीब पांच हजार विद्यार्थी शामिल होंगे।

यह बरतें सावधानी

जानकार जय वर्मा ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी पहले ही तैयारी पूरी कर लें। केंद्र में ओरिजनल आइडी दिखाकर और हाथ सैनिटाइज कराकर ही प्रवेश मिलेगा। मास्क पहनना और शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले प्रवेश बंद हो जाएगा। पहली पाली सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली तीसरे पहर तीन से छह बजे तक चलेगी। आनलाइन होने वाली में परीक्षा में विद्यार्थियों को छह रफ शीट उपलब्ध कराई जाएंगी, जिस पर विद्यार्थियों को रोल नंबर व नाम लिखकर परीक्षा खत्म होने पर उसे पर्यवेक्षक को लौटाना होगा। 

chat bot
आपका साथी