Janamshtmi 2020: Deputy CM ने दिए निर्देश, जन्मोत्सव पर दमके कान्हा की नगरी, होगा Live Telecast

Janamshtmi 2020 मंदिरों पर आकर्षक सजावट सजेगा हर चौराहा रोशनी में नहाएगी हर सड़क! श्रीकृष्ण जन्मस्थान से होगा सीधा प्रसारण डिप्टी सीएम ने की समीक्षा!

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 06:54 AM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 01:43 PM (IST)
Janamshtmi 2020: Deputy CM ने दिए निर्देश, जन्मोत्सव पर दमके कान्हा की नगरी, होगा Live Telecast
Janamshtmi 2020: Deputy CM ने दिए निर्देश, जन्मोत्सव पर दमके कान्हा की नगरी, होगा Live Telecast

आगरा, जेएनएन। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने सोमवार को यहां कहा कि जन्मोत्सव पर कान्हा की नगरी दमकेगी। हर चौराहे को सजाया जाएगा, हर सड़क रोशनी से नहाएगी। श्रीकृष्ण जन्मस्थान से सीधा प्रसारण किया जाएगा। मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ को रोकने के इंतजाम किए जा रहे हैं।

प्रशासन के अधिकारियों और प्रमुख मंदिरों के प्रबंधकों से लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में जन्मोत्सव तैयारियों की समीक्षा में डॉ. शर्मा ने कहा कि मंदिरों के साथ ही चौराहों को सजाया जाएगा, सड़कों पर लोगों से लाइटिंग करने की अपील की। उन्होंने जन्माष्टमी कार्यक्रम में होने वाले भजन, छंद, श्रीकृष्ण जन्म के संबंध में जानकारी देने वाले कार्यक्रमों का भी सीधा प्रसारण करने को कहा। उन्होंने कहा कि लाइव टेलीकास्ट में डीडी न्यूज, एएनआइ एजेंसी को शामिल कर लिया जाए, ताकि वह अन्य चैनलों को भी उपलब्ध करा सकें। उन्होंने मंदिर प्रबंधकों से अपील की कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि, श्रीबांके बिहारी मंदिर, श्री द्वारिकाधीश मंदिर समेत जिले के प्रमुख मंदिरों और वृंदावन के सभी मंदिरों को सजाने की अपील की।

मेयर डॉ. मुकेश आर्य बंधु, नगर आयुक्त रङ्क्षवद्र कुमार मांदड़ ने मंदिर और चौराहों की सजावट का आश्वासन दिया। डिप्टी सीएम ने कहा कि मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में भीड़ न हो, इसके लिए आसपास के जिले के अधिकारियों को भी सूचना दी जाए कि वह अपने जिलों में इस संदेश को प्रचारित करें कि मथुरा-वृंदावन में मंदिर बंद हैं। इसलिए वहां न जाएं। डिप्टी सीएम ने कहा कि आम लोग भी मंदिरों को सजाने के लिए आगे आए हैं। नगर निगम और मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण भी सड़कों और चौराहों को सजाएगा।

अफसर करेंगे टेलीकॉस्ट को मंथन

जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान से कान्हा के जन्म के कार्यक्रमों का लाइव टेलीकॉस्ट किया जाएगा। ये व्यवस्था कैसे होगी, इसके लिए एसपी सुरक्षा से कहा गया है। अधिकारियों के साथ बैठक कर इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। कोविड-19 के कारण मंदिरों के आसपास भीड़ न हो, इसके भी इंतजाम किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी