जैतपुर की चोरी का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार

50 हजार की नकदी की बरामद घुमंतू समुदाय के लोगों ने की थी चोरी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर जांच में जुटी थी पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Jan 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sun, 31 Jan 2021 06:00 AM (IST)
जैतपुर की चोरी का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार
जैतपुर की चोरी का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार

जागरण टीम, आगरा। दुकान से 2.75 लाख रुपये की नकदी भरा बैग लेकर भागने के मामले में पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। उक्त वारदात घुमंतू समुदाय के लोगों ने की थी। बाह की जैतपुर पुलिस ने शनिवार को गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। एसओ योगेंद्र पाल सिंह के मुताबिक पकड़े गए आरोपितों में अनभूल, उसका पिता नाभूल, जुल्फीबाई, विपलेश, संजयबाई और घरवाबाई निवासीगण दतिया, मध्यप्रदेश शामिल हैं। गिरोह के कब्जे से 50 हजार रुपये और दो मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। 11 नवंबर को जैतपुर के कचौरा रोड निवासी राम गोविंद की परचून की दुकान से 2.75 लाख रुपये की नकदी भरा बैग चोरी हो गया था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो इसमें 10-12 वर्ष का बालक बैग ले जाते दिखा था। पर्दाफाश करने वाली टीम में एसआइ मयंक चौधरी, सत्यपाल, अनुज कुमार, रिंकू कुमार, स्नेहलता आदि रहे। लूट और चोरी के पर्दाफाश पर पुलिस का सम्मान

जागरण टीम, आगरा। अछनेरा के रायभा में सराफा व्यवसायी के यहां डकैती और दुकान में चोरी का पर्दाफाश करने पर शनिवार को ग्रामीणों ने पुलिस का सम्मान किया। कागारौल तिराहा स्थित पिस्ता टेंट हाउस पर समाजसेवी घंसू सरपंच के नेतृत्व में ग्रामीणों ने इंस्पेक्टर अछनेरा उदयवीर सिंह मलिक और अन्य पुलिसकर्मियों का फूल मालाएं पहनाकर व साफा बांधकर सम्मान किया। उन्होंने वारदात के पर्दाफाश पर पुलिस के अथक प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर अमरपाल मुखिया, रामनरेश सभासद, सुरेश कैन, विपिन चौधरी, बच्चू सिंह आदि मौजूद रहे। छतरिया पुरा में घर में घुसकर मारपीट, छप्पर में आग लगाने का आरोप

जागरण टीम, आगरा। फतेहाबाद के ग्राम छतरिया पुरा में विधवा के घर में घुसकर मारपीट और छप्पर में आग लगाने का आरोप लगाया गया है। घटना में चार महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए। पीड़िता कुसुमा देवी पत्‍‌नी माता प्रसाद ने थाना फतेहाबाद में दी तहरीर में लिखा है कि शनिवार सुबह गांव के ही कुछ लोग उनके घर में घुस आए और गालीगलौज व मारपीट शुरू कर दी। घटना में कुसुमा देवी, उनकी बेटी आरती, ललित, ज्ञानवती और दामाद कृष्णा सिंह घायल हो गए। आरोप है कि इसके बाद उक्त लोगों ने छप्पर में आग लगा दी। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी