JFF: सस्‍पेंस, रोमांस, एक्शन और कॉमेडी का फेस्टिवल कल से Agra News

20 सितंबर से होगा 10वें जागरण फिल्म फेस्टिवल का आगाज। बिना पास के नहीं मिलेगा प्रवेश।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 01:16 PM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 08:12 PM (IST)
JFF: सस्‍पेंस, रोमांस, एक्शन और कॉमेडी का फेस्टिवल कल से Agra News
JFF: सस्‍पेंस, रोमांस, एक्शन और कॉमेडी का फेस्टिवल कल से Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। दैनिक जागरण के दसवें फिल्म फेस्टिवल का आगाज 20 सितंबर से होने जा रहा है। पहले ही दिन दर्शकों को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मौत के रहस्य से पर्दा उठाने का प्रयास करती फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’ देखने को मिलेगी।

विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’ में दर्शकों को कई सवाल सोचने को मजबूर कर देंगे। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का निधन 11 जनवरी 1966 को ताशकंद में शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के कुछ घंटों बाद हो गया था। फिल्म में शास्त्री के शरीर पर कट के निशान क्यों थे?, पोस्टमार्टम क्यों नहीं कराया गया? जैसे सवालों को उठाया गया है। इसके अलावा तीन दिन के इस आयोजन में कई बेहतरीन फिल्में दिखाई जाएंगी। रजनीगंधा के सहयोग से संजय प्लेस स्थित कॉसमॉस मॉल में गोल्ड सिनेमा के पर्दे पर सभी फिल्में उतरेंगी। ताजनगरी वासियों का इंतजार शुक्रवार को खत्म हो जाएगा जब वह इस महोत्सव का हिस्सा बन सकेंगे।

जेएफएफ में दर्शकों को अनिल कपूर के रेट्रोस्पेक्टिव (फिल्मी सफर) में राम लखन फिल्म दिखाई जाएगी। फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली हिंदी और अंग्रेजी की फिल्मों में रोमांस, कॉमेडी, सस्पेंस, एक्शन सब कुछ देखने को मिलेगा। फिल्म केकवॉक में मथुरा की सांसद व फिल्म शोले की ‘बसंती’ हेमा मालिनी व धर्मेन्द्र ‘वीरू’ की बेटी ईशा देओल की बेहतरीन अदाकारी देखने को मिलेगी। इस फिल्म में ईशा के चेहरे पर हेमा मालिनी सी मुस्कान नजर आएगी। महोत्सव के दौरान बॉलीवुड के कद्दावर अभिनेता कादर खान को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी। 22 सितंबर को सुबह 11 बजे उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उनके द्वारा लिखी गई सुपर हिट फिल्म कर्मा दिखाई जाएगी।

18 वर्ष से ऊपर के दर्शक देख सकेंगे फिल्म

फिल्म फेस्टिवल में 18 साल या उससे ऊपर आयु वर्ग के दर्शकों को ही प्रवेश मिलेगा। एक पास से एक दर्शक ही प्रवेश कर सकेगा।

पास के लिए यहां करें संपर्क

जागरण फिल्म फेस्टिवल के पास के लिए दैनिक जागरण कार्यालय सिकंदरा व मोबाइल नंबर 9837877775 व 9927038446 पर संपर्क कर सकते हैं। पास पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर दिए जाएंगे।

ये फिल्में होंगी प्रदर्शित

20 सितंबर 07.00 बजे - द ताशकंद फाइल्स, निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (134 मिनट)

9.20 बजे- केक वॉक निर्देशक रामकमल मुखर्जी (24 मिनट)

21 सितंबर

सुबह 11 बजे- कंट्री फोकस - द आइरिश प्रिजनर

12.30 बजे - राम लखन, निर्देशक सुभाष घई (174 मिनट),

3:35 बजे - जागरण की विशेष शॉर्ट फिल्में

5.15 बजे - चिंटू का बर्थडे, निर्देशक दिव्यांशु व सत्यांशु सिंह (84 मिनट)

7.50 बजे - टी फॉर ताजमहल, निर्देशक किरीट खुराना।

22 सितंबर

सुबह 11 बजे - कादरखान को श्रद्धांजलि, उनके द्वारा लिखित फिल्म कर्मा दिखाई जाएगी।

2.25 बजे- कोटा फैक्ट्री

3:55 बजे - सूरमा, निर्देशक शाद अली (131 मिनट)

6:15 बजे - तुम्बाड़, निर्देशक अनिल बर्वे (106 मिनट)

8:15 बजे - बंकर , निर्देशक जुगल राजा (77 मिनट)

अभिनेता बिजेन्द्र काला से मिलिए

फिल्म अग्निपथ में मुनीम की भूमिका निभाने वाले बिजेन्द्र काला से आप इस फिल्म महोत्सव के दौरान मिल सकते हैं। पान सिंह तोमर, अनुभूति, सुबह होने तक, राजमा चावल जैसी फिल्मों में अभिनय करने वाले बिजेन्द्र काला कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। सलमान खान सहित तमाम फिल्मी दुनिया की हस्तियों के साथ काम कर चुके बिजेन्द्र महोत्सव के दौरान 21 सितंबर को दर्शकों से सवालों का जवाब भी देंगे।

chat bot
आपका साथी