चंदसौरा में मतपेटियां लूटने के दो और आरोपित गिरफ्तार

जगनेर पुलिस को मिली कामयाबी 15 अप्रैल को पंचायत चुनाव के दौरान हुआ था उपद्रव अब तक मुख्य आरोपित समेत 38 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 06:00 AM (IST)
चंदसौरा में मतपेटियां लूटने के दो और आरोपित गिरफ्तार
चंदसौरा में मतपेटियां लूटने के दो और आरोपित गिरफ्तार

जागरण टीम, आगरा। जगनेर के गांव चंदसौरा में 15 अप्रैल को हुए पंचायत चुनाव में मतपेटियां लूटने के दो और आरोपितों को जगनेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस केस में मुख्य आरोपित समेत 36 उपद्रवियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

इंस्पेक्टर कुशलपाल सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपित बीरो और करुआ उर्फ नेमीचंद पुत्रगण मोहन सिंह कुशवाहा निवासी नगला पलटू हैं। उन्हें सोमवार सुबह 7:30 बजे सरैंधी चौराहे से आगरा रोड पर स्थित बैंक के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक 15 को चंदसौरा में हुए पंचायत चुनाव में जमकर बवाल हुआ था। उपद्रवियों ने मतपेटिकाएं लूट ली थीं। इस मामले में मुख्य आरोपित कुंवरपाल को पिछले दिनों ही गिरफ्तार किया गया था। उसके कब्जे से लूटी गई मतपेटिकाएं भी बरामद हुई। मामले में 60-70 अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था। इस केस में अब 38 आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं। 21 अप्रैल को दोबारा हुआ था चुनाव

चंदसौरा में बूथ संख्या 24 पर मतपेटियां लूटी गई थीं। यहां 21 अप्रैल को दोबारा चुनाव हुआ। इसमें 643 मतदाताओं ने मतदान किया। दो मई को हुई मतगणना में चंदसौरा से मिथलेश कुशवाह ने जीत दर्ज कराई है। एक घंटे तक इलाज के लिए तड़पता रहा दूधिया

जागरण टीम, आगरा। सड़क हादसे में घायल दूधिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक घंटे तक इलाज के लिए तड़पता रहा। खेरागढ़ के चित्रवाला निवासी 45 वर्षीय हरिओम पुत्र राम सिंह दूधिया है। सोमवार शाम को वह बाइक से कस्बे में दूध बांटने जा रहा था। खेरागढ़-बसई नवाब मार्ग स्थित पुल के समीप अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस उसे सीएचसी पर ले गई लेकिन वहां कोई भी चिकित्सक नहीं था। फार्मासिस्ट गिरीश यादव ने एंबुलेंस से उसे आगरा रेफर कर दिया।

chat bot
आपका साथी