IRCTC Tour Package: देखो अपना देश के तहत आइआरसीटीसी शाही ट्रेन से करा रहा ये टूर, पढ़ें कब से होगा शुरू
IRCTC Tour Package 17 व 30 मार्च को शुरू होगा टूर। आपको IRCTC की वेबसाइट irctctourism.com पर जा कर सकते हैं। वहीं टूर की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मौजूद है। ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और प्राइवेट गार्ड को भी तैनात किया जाएगा।
आगरा, जागरण संवाददाता। पिछले साल कोरोना के चलते पर्यटक स्थल बंद थे। ऐसे में अब नए साल में स्थिति सामान्य होने पर रेलवे देश भर में पर्यटन स्थलों को कवर करने वाले कई टूर पैकेज लेकर आया है। इसी के तहत इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) दिल्ली से 17 व 30 मार्च को डीलक्स स्पेशल ट्रेन शुरू कर रहा है। पहले टूर पैकेज में उज्जैन और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के साथ स्टेूच्य आफ यूनिटी भी देख सकते हैं। वहीं दूसरे टूर पैकेज में आइआरसीटीसी नार्थ ईस्ट का भ्रमण कराएगा। नार्थ ईस्ट टूर पैकेज में दो टूर विकल्प होंगे। पहला इनक्रेडिबल नार्थ ईस्ट व दूसरा नार्थ ईस्ट ब्यूटी। इसमें से यात्री कोई भी एक विकल्प चुन सकेगा। इस नई डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन में कई आधुनिक सुविधाएं होंगी। पूर्ण रूप से वातानुकूलित इस ट्रेन में प्रथम श्रेणी एसी और द्वितीय श्रेणी एसी कोच रहेंगे। सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और प्राइवेट गार्ड को भी तैनात किया जाएगा।
17 मार्च से शुरू होगी यात्रा
आइआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक आनंद कुमार झा ने बताया कि ज्योतिर्लिंग और स्टेच्यू आफ यूनिटी टूर दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 17 मार्च को शुरू होकर 21 मार्च तक चलेगा। अब केवडिया रेलवे स्टेशन यात्रियों के लिए चालू है इसलिए यह ट्रेन केवडिया तक ले जाएगी। टूरिस्ट दिल्ली सफदरजंग के अलावा, मथुरा, आगरा और ग्वालियर स्टेशनों पर इस ट्रेन में सवार हो सकते हैं। घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने 'देखो अपना देश' पहल शुरू की है। इसी के तहत अाइआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज का ऐलान किया है। इसमें प्रथम श्रेणी एसी कोच में यात्रा करने पर दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने का पैकेज प्रति व्यक्ति 32,330 रुपये और तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज मूल्य प्रति व्यक्ति 32080 रुपये होगा। यदि एक व्यक्ति अकेला होटल के रूम में ठहरेगा तो उसके लिए पैकेज मूल्य 34060 रुपये होगा। इसके अलावा द्वितीय श्रेणी एसी कोच मे यात्रा करने पर दो व्यक्ति के एक साथ ठहरने पर पैकेज 24705 रुपये प्रति व्यक्ति और तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज मूल्य 24,450 रुपये होगा।
30 मार्च से नार्थ ईस्ट का टूर
डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन से नार्थ ईस्ट का टूर
आइआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक आनंद कुमार झा ने बताया कि दूसरा टूर नार्थ ईस्ट का है। यह टूर 30 मार्च से शुरू होगा। इसमें यात्री को दो टूर विकल्प मिलेंगे। पहला इनक्रेडिबल नार्थ ईस्ट व दूसरा नार्थ ईस्ट ब्यूटी टूर। दोनों टूर 10 दिन और नौ रात के होंगे। इनक्रेडिबल नार्थ ईस्ट टूर में गुवाहाटी, काजीरंगा व शिलांग का भ्रमण कराया जाएगा। इस टूर पैकेज में प्रथम श्रेणी एसी में एक व्यक्ति को 57795 रुपये व द्वितीय श्रेणी एसी कोच में एक व्यक्ति को 48,505 रुपये देने होंगे। वहीं नार्थ ईस्ट ब्यूटी टूर पैकेज में दार्जिलिंग, गंगटोक व कलिंपोंग का भ्रमण कराएगी। बनाया है। इस पैकेज में प्रथम श्रेणी एसी कोच में 56,635 रुपये में एक व्यक्ति व द्वितीय श्रेणी एसी कोच में 47,345 रुपये कीमत है। इस ट्रेन में दिल्ली, गजियाबाद, टूंडला, कानपुर, लखनऊ, वाराणासी व पटना से बैठ सकेंगे।
ट्रेन में होंगी ये सुविधाएं
डीलक्स ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। इसमें हर एक कोच में आरामदायक कुर्सियां हैं। ट्रेन में दो रेस्टारेंट होंगे। फुट मसाज की सुविधा होगी। यात्रा के दौरान किताब पढ़ने के लिए लाइब्रेरी, डिजीटल लाकर सहित अन्य सुविधाएं होंगी। ट्रेन में एक प्रथम श्रेणी और द्वितीय श्रेणी के कोच होंगे। ट्रेन में केवल 100 यात्री ही सफर करेंगे। इसके अलावा टूर पैकेज में ट्रेन यात्रा के अलावा ट्रेन और उसके बाहर खाना, होटल में ठहरना, यात्रियों के लिए अंग्रेजी और हिंदी बोलने वाले गाइड, एसी बस और यात्रियों के लिए ट्रेवल इंश्योरेंस भी शामिल है। अधिक जानकारी के लिए आपको IRCTC की वेबसाइट irctctourism.com पर जा कर सकते हैं। वहीं टूर की बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मौजूद है।