Fireworks Market in Agra: आतिशबाजी की दुकानों की जांच शुरू, पिछले साल इतनों पर गिरी थी गाज

Fireworks Market in Agra पिछले साल संयुक्त मुख्य विस्फोटक नियंत्रक ने निरस्त की थी दस दुकानें। यमुना किनारा बेलनगंज और कालामहल की दुकान की जांच की। 14 नवंबर को शहर के विभिन्न स्थलों में आतिशबाजी बाजार सजेगा जिसे देखते हुए 18 स्थलों की जांच की जा रही है।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 03:51 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 03:51 PM (IST)
Fireworks Market in Agra: आतिशबाजी की दुकानों की जांच शुरू, पिछले साल इतनों पर गिरी थी गाज
पिछले साल संयुक्त मुख्य विस्फोटक नियंत्रक ने निरस्त की थी दस दुकानें।

आगरा, जागरण संवाददाता। घनी आबादी वाले क्षेत्र में आतिशबाजी के भंडारण के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान शुरू हो गया है। एडीएम सिटी डा. प्रभाकांत अवस्थी और एसपी सिटी बोत्रे रोहन ने शांति ट्रेडर्स यमुना किनारा बेलनगंज और कालामहल स्थित मनोज कुमार की दुकान की जांच की। पिछले साल संयुक्त मुख्य विस्फोटक नियंत्रक ने दुकानों के लाइसेंस को निरस्त कर दिया था। दोनों दुकानों में आतिशबाजी नहीं मिली। एडीएम सिटी ने बताया कि पिछले साल दस दुकानों के लाइसेंस निरस्त किए गए थे। इन सभी दुकानों की जांच की जा रही है। वहीं 14 नवंबर को शहर के विभिन्न स्थलों में आतिशबाजी बाजार सजेगा जिसे देखते हुए 18 स्थलों की जांच की जा रही है।

पिछले साल इन दुकानों के लाइसेंस हुए थे निरस्त

- आशीष अग्रवाल, न्यू आगरा

- रूप चंद जैन, गौशाला पथवारी

- विनय कुमार जैन, गौशाला पथवारी

- शांति ट्रेडर्स, यमुना किनारा बेलनगंज

- नरेंद्र अग्रवाल, कामायनी अस्पताल के पास सिकंदरा

- विशाल बंसल, घटियाआजम खां

- राकेश कुमार, एफ ब्लाक कमला नगर

- कुसुम दुबे, विद्या नगर नगला पदी

- मनोज कुमार जैन, कालामहल

- गिरीश जैन, काला महल 

chat bot
आपका साथी