मंडीगुड़ की आबादी के अनुपात में पाबंदी कम, अफसर नाराज

जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह और एसएसपी मुनिराज ने फतेहपुर सीकरी के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण वर्ष 2015 के चुनाव में हुआ था बवाल और फायरिग अफसरों ने मंडी गुड़ के लोगों से लिया फीडबैक दैनिक जागरण ने समाचार प्रकाशित कर चेताया था पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 06:00 AM (IST)
मंडीगुड़ की आबादी के अनुपात में पाबंदी कम, अफसर नाराज
मंडीगुड़ की आबादी के अनुपात में पाबंदी कम, अफसर नाराज

जागरण टीम, आगरा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 14 अप्रैल को पोलिग पार्टियां फतेहपुर सीकरी कौरई टोल प्लाजा के पास स्थित नीलम इंजीनियरिग कालेज परिसर से मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगी। सोमवार को जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह और एसएसपी मुनिराज ने मंडी गुड़ समेत चार मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। मंडीगुड़ क्षेत्र में आबादी के अनुपात में की गई पाबंदी की कार्रवाई की संख्या पर अधिकारियों ने नाराजगी जताई। इस क्षेत्र में वर्ष 2015 में हुए चुनाव के दौरान जमकर बवाल और फायरिग हुई थी। इसके चलते दो घंटे तक मतदान रोकना पड़ा था। डीएम ने कहा कि शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई करें।

दैनिक जागरण के 12 अप्रैल के अंक में पंचायत चुनाव में 'निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराना पुलिस के लिए चुनौती' शीर्षित समाचार का प्रकाशन किया था। इसके बाद डीएम और एसएसपी सोमवार दोपहर अधिकारियों के साथ मंडी गुड़ पहुंचे। लोगों से वार्ता की और पिछले चुनाव का फीडबैक लिया। सीओ महेश कुमार और इंस्पेक्टर संजीव शर्मा से पूछा कि 2700 की आबादी वाले इस क्षेत्र में कितने लोगों पर पाबंदी की कार्रवाई हुई है। जवाब मिला, 60 के खिलाफ। इस पर अधिकारियों ने नाराजगी जताई। कहा कि आबादी के अनुपात के हिसाब से ये कार्रवाई बेहद कम है। अधिक से अधिक शरारती तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई करें। इस दौरान डीएम और एसएसपी ने कौरई, भड़कौल, जाजऊ स्थित मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया। शरारती तत्वों को रेड नोटिस दिए जा रहे

15 अप्रैल को होने वाले चुनाव से पूर्व शरारती तत्वों पर शांति भंग समेत अन्य कार्रवाई की जा रही हैं। एसडीएम कोर्ट से चालान रिसीव कराए जा रहे हैं। राजनीतिक पृष्ठभूमि और दबंग छवि वालों को रेड नोटिस भेजे जा रहे हैं। इंस्पेक्टर संजीव शर्मा ने बताया कि अब तक करीब 400 लोगों को को रेड नोटिस दिए गए हैं। डीएम व एसएसपी ने किरावली के चार केंद्रों का लिया जायजा

संसू, किरावली: डीएम प्रभु एन सिंह और एसएसपी मुनिराज ने किरावली क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने सांधन, पुरामना, कचौरा और अभैदोंपुरा के मतदान केंद्रों की व्यवस्थाएं देखीं। एसडीएम को निर्देश दिए कि मतदान केंद्रों तक पहुंचने वाले ऊबड़-खाबड़ रास्तों को तत्काल दुरुस्त कराया जाए। मतदान केंद्र पर प्रकाश और पेयजल की सुविधा हो। मरम्मत योग्य हैंडपंपों को सही कराया जाए। ग्रामीणों से चर्चा में एसएसपी ने कहा कि वे भयमुक्त होकर मतदान करें। चुनाव को प्रभावित करने वालों की सूचना पुलिस को दें। गड़बड़ी होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी