गंभीर मरीजों को सीएचसी पर ही मिले बेहतर इलाज

राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने किरावली अछनेरा और फतेहपुर सीकरी का किया निरीक्षण कहा अस्पतालों में मरीजों को ऐसी सुविधा मिले कि उन्हें आगरा न जाना पड़े

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:05 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:05 AM (IST)
गंभीर मरीजों को सीएचसी पर ही मिले बेहतर इलाज
गंभीर मरीजों को सीएचसी पर ही मिले बेहतर इलाज

जागरण टीम, आगरा। राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने सोमवार को किरावली, अछनेरा और फतेहपुर सीकरी के स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल पहुंचने वाले गंभीर मरीजों को हर हाल में बेहतर उपचार देने के निर्देश दिए। कहा कि आवश्यक सेवा किसी भी सूरत में बाधित नहीं होनी चाहिए।

किरावली: राज्यमंत्री ने किरावली और अछनेरा दोनों ही अस्पतालों में बनाए गए कोविंड सेंटरों का दौरा किया। केंद्रों पर वैक्सीनेशन करा रहे लोगों से भी जानकारी ली। किरावली के सीएचसी अधीक्षक डा. राजकमल से कहा कि अछनेरा सीएचसी के समस्त स्टाफ को किरावली तैनात किया जाए। दवाओं की उपलब्धता बनी रहे। इसमें हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनके साथ नगर पंचायत चेयरमैन नूतन अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, एसीएमओ डा. एसएन तोमर, डा. जितेंद्र लवानिया, मोहन सिंह चाहर मौजूद रहे।

फतेहपुर सीकरी: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सातवें दिन राज्यमंत्री फिर पहुंचे। उन्होंने कहा कि कोरोना के मरीजों के लिए स्वास्थ्य केंद्र में ऐसी व्यवस्थाएं हों कि उन्हें आगरा न जाना पड़े। उन्होंने केंद्र अधीक्षक डा. मुकेश चौधरी को 10 दिन के भीतर स्वास्थ्य केंद्र में सुविधायुक्त 10 बेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कहा कि व्यवस्थाओं के लिए जो भी सामग्री मंगानी हो, उन्हें भी अवगत कराई जाए। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दूरा और सामरा में भी चिकित्सकों की तैनाती के निर्देश दिए। उनके साथ एसीएमओ डा. एसएन तोमर, भारतीय किसान संघ के प्रांत अध्यक्ष मोहन सिंह चाहर, खंड विकास अधिकारी मंगल यादव भी मौजूद रहे। फतेहपुर सीकरी में 182 की जांच, दो पाजिटिव केस

जागरण टीम, आगरा। फतेहपुर सीकरी में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 161 और सीकरी चार हिस्सा में 21 लोगों की कोरोना जांच हुई। इनमें दो कोरोना पाजिटिव केस सामने आए। केंद्र अधीक्षक डा. मुकेश चौधरी ने बताया कि पांच गांवों में कोरोना के 20 एक्टिव केस हैं। उन्होंने कहा कि देहात अंचल के लोग कोरोना जांच कराने में रुचि नहीं ले रहे।

chat bot
आपका साथी