सैंया में सीडीओ ने कोरोना संक्रमितों के इलाज की ली जानकारी

जांच का दायरा बढ़ाने के दिए निर्देश तेहरा गांव में सफाई न होने पर जताई नाराजगी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:00 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:00 AM (IST)
सैंया में सीडीओ ने कोरोना संक्रमितों के इलाज की ली जानकारी
सैंया में सीडीओ ने कोरोना संक्रमितों के इलाज की ली जानकारी

जागरण टीम, आगरा। सीडीओ ए. मनिकंदन रविवार सुबह 10 बजे सैंया के विकास खंड कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने कोरोना निगरानी समिति के कार्यो की समीक्षा व कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के बारे में जानकारी ली। विकास खंड अधिकारी राकेश त्रिपाठी ने उन्हें गांव-गाव सैनिटाइजेशन, स्वास्थ्य टीमों द्वारा घर-घर जाकर मरीजों की कोरोना जांच और कोरोना किट वितरण के बारे में बताया। सीडीओ ने मरीजों की जांच का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके बाद सीडीओ ने गांव नगला केसरी और तेहरा का भी निरीक्षण किया। तेहरा में सफाई नहीं थे। उन्होंने नाराजगी जताते हुए तत्काल सफाई के निर्देश दिए गए। नगला केसरी में कोराना संक्रमितों से दवा मिलने के बारे में भी पूछा। उनके साथ सीएचसी प्रभारी डा. ऋषिगोपाल, एडीओ पंचायत विनय प्रताप भी मौजूद रहे। कागारौल में कोरोना संक्रमितों का जाना हाल

जागरण टीम, आगरा। रविवार को सीडीओ ए. मनिकंदन ने कागारौल के गांव औरंगपुर का निरीक्षण कर कोरोना संक्रमित मरीजों का हाल जाना। उन्होंने होम आइसोलेट मरीजों व उनके स्वजन से कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन से सहायता लें। इसके साथ ही गांव के सभी लोग कोविड प्रोटोकाल का पालन करें। उनके साथ कोरोना निगरानी समिति में शामिल सचिव उमाशंकर, ग्राम रोजगार सेवक हरेंद्र सिंह, आशा मानो देवी, रामसखी, आंगनवाड़ी तारादेवी, मीरा देवी रहे। आक्सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी करते युवक गिरफ्तार

जागरण टीम, आगरा। आगरा-जलेसर मार्ग स्थित पुरा गोवर्धन के समीप शनिवार रात आक्सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी करते युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से दो खाली और एक भरा हुआ सिलिंडर बरामद हुआ है। एसओ खंदौली अरविंद निर्वाल ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित रिकू सिकरवार उर्फ नवप्रकाश निवासी पुरा गोवर्धन है। आरोपित को ड्रग इंस्पेक्टर राजकुमार और नीरज कुमार की मौजूदगी में पकड़ा गया। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि कोरोना क‌र्फ्यू में सभी काम धंधे बंद हैं। ऐसे में वह आक्सीजन सिलिंडरों की कालाबाजारी कर उन्हें ऊंचे दामों पर बेचता था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

chat bot
आपका साथी