सात दिनों में दालों के दाम में 10 रुपये प्रति किलोग्राम तक की तेजी

आवक न होने के कारण दामों में तेजी का दे रहे हवाला अरहर और उड़द की दाल के दाम 120 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंचे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 11:10 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 11:10 PM (IST)
सात दिनों में दालों के दाम में 10 रुपये प्रति किलोग्राम तक की तेजी
सात दिनों में दालों के दाम में 10 रुपये प्रति किलोग्राम तक की तेजी

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए बाजार बंदी का सहारा लिया जा रहा है। बाजार बंद होने के कारण लोगों को जरूरत का सामान नहीं मिल पा रहा है। मुनाफाखोर इसे मौका मानकर भुनाने में लगे हैं। बंदी में आवाक कम होने की बात कहते हुए उन्होंने दालों के दामों में 10 रुपये प्रति किलोग्राम तक की तेजी कर दी है।

थोक बाजार में दालों के दामों में बहुत ज्यादा तेजी नहीं है, लेकिन बाजार बंद होने के चलते जो व्यापारी सामान डिलीवरी दे रहे हैं, वे ज्यादा दाम वसूल रहे हैं। अरहर की दाल थोक बाजार में 104 रुपये प्रति किलोग्राम है, लेकिन रिटेल में इसकी कीमत 120 रुपये है। सात दिन पहले यह 110 रुपये प्रति किलोग्राम थी। मूंग की धोबा दाल थोक में 95 से 99 रुपये प्रति किलोग्राम है, जबकि रिटेल में 110 से 114 रुपये मिल रही है। उड़द धोबा दाल थोक में 97-107 रुपये प्रति किलोग्राम है, लेकिन रिटेल में 120 रुपये मिल रही है। उड़द छिलका थोक में 85-95 रुपये प्रति किलोग्राम है, रिटेल में 110 रुपये मिल रही है। सभी दालों के दामों में रिटेल में दाम बढ़ गए हैं। मोतीगंज बाजार के थोक व्यापारी मोहित गर्ग ने बताया कि थोक बाजार में दालों के दामों में मामूली उतार-चढ़ाव है। बस आवक कम होने के चलते परेशानी आ रही है। वहीं, रिटेल किराना व्यापारियों का कहना है कि कुछ बडे़ व्यापारी माल न आने के कारण दामों में तेजी की बात कह रहे हैं। ऐसे में उनके द्वारा दाम बढ़ा दिए गए हैं, इसका असर रिटेल पर पड़ा है। नहीं दे रहे पक्का बिल

रिटेल व्यापारियों का कहना है कि जो थोक व्यापारी बंदी में गोदाम से माल दे रहे हैं, उन्होंने पक्का बिल देना बंद कर दिया है। जो पक्का बिल मांगता है, उससे माल न होने की बात कही जा रही है। मजबूरी में छोटे दुकानदार बिना बिल के माल उठा रहे हैं। लाकडाउन से पड़ा असर

थोक व्यापारियों ने बताया कि दाल की आवाक सबसे ज्यादा दिल्ली, महाराष्ट्र और राजस्थान से होती है। तीनों राज्यों में लाकडाउन लगा है, ऐसे में आवक घटी है। जो लोग नया आर्डर दे रहे हैं, उनको अभी माल नहीं मिल पा रहा है।

chat bot
आपका साथी