CoronaVirus in Agra: राहत, आगरा में 8 फीसद से शून्य के करीब पहुंच गई संक्रमण दर

CoronaVirus in Agra अप्रैल में सबसे ज्यादा रही संक्रमण दर 9718 नए केस मिले। कोरोना की नई चेन न बनने से केसों में आ रही कमी। अप्रैल में कोरोना की संक्रमण दर 8 फीसद से अधिक पहुंच गई थी। अब कोरोना के 10 से कम नए केस आ रहे हैं।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 03:52 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 03:52 PM (IST)
CoronaVirus in Agra: राहत, आगरा में 8 फीसद से शून्य के करीब पहुंच गई संक्रमण दर
कोरोना की नई चेन न बनने से केसों में आ रही कमी। प्रतीकात्मक फोटो

आगरा, जागरण संवाददाता। राहत की खबर है, कोरोना की नई चेन नहीं बन रहीं हैं। इससे संक्रमण दर शून्य के करीब पहुंच गई है। अप्रैल में कोरोना की संक्रमण दर 8 फीसद से अधिक पहुंच गई थी। अब कोरोना के 10 से कम नए केस आ रहे हैं।

कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा केस अप्रैल में आए। कोरोना ने कहर बरपाया, अप्रैल में 9718 नए केस मिले और 114965 लोगों की कोरोना की जांच की गई। कोरोना संक्रमण दर 8. 45 फीसद तक पहुंच गई। जून में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं। सीएमओ डा आरसी पांडेय ने बताया कि कोरोना की नई चेन नहीं बन रही हैं। इससे जून में संक्रमण दर घटकर 0 .26 फीसद तक पहुंच गई है।

जनवरी

सैंपल लिए गए -60008

कोरोना के केस -248

संक्रमण दर -0. 41 फीसद

फरवरी

सैंपल लिए गए -56651

कोरोना के केस -54

संक्रमण दर 0 .09 फीसद

मार्च

सैंपल लिए गए -77130

कोरोना के केस -186

संक्रमण दर 0. 24 फीसद

अप्रैल

सैंपल लिए गए- 114965

कोरोना के केस -9718

संक्रमण दर 8. 45 फीसद

मई

सैंपल लिए गए -197376

कोरोना के केस- 5090

संक्रमण दर 2. 57 फीसद

एक से 13 जून तक

सैंपल लिए गए -96140

कोरोना के केस -251

संक्रमण दर- 0 .26 फीसद 

जून का ग्राफ

01 जून, 13 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25545, 421 की मौत, 24856 लोग हुए ठीक।

02 जून, 24 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25569, 422 की मौत, 24884 लोग हुए ठीक।

03 जून, 25 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25594, 423 की मौत, 24943 लोग हुए ठीक।

04 जून, 33 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25627, 424 की मौत, 24971 लोग हुए ठीक।

05 जून, 44 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25671, 425 की मौत, 24990 लोग हुए ठीक।

06 जून, 18 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25689, 427 की मौत, 25007 लोग हुए ठीक।

07 जून, 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25703, 429 की मौत, 25028 लोग हुए ठीक।

08 जून, 13 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25716, 432 की मौत, 25044 लोग हुए ठीक।

09 जून, 15 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25731, 435 की मौत, 25063 लोग हुए ठीक।

10 जून, 22 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25753, 439 की मौत, 25076 लोग हुए ठीक।

11 जून, 25 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25778, 443 की मौत, 25087 लोग हुए ठीक।

12 जून, 10 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25788, 448 की मौत, 25123 लोग हुए ठीक।

13 जून, 8 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25796, 449 की मौत, 25150 लोग हुए ठीक।

14 जून, 6 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25802, 449 की मौत, 25187 लोग हुए ठीक।

chat bot
आपका साथी