Death After Election Duty: चुनाव ड्यूटी में संक्रमित मृत शिक्षकों को मिलेगा अनुग्रह का लाभ, आगरा बीएसए ने मांगी रिपोर्ट

शासन ने अनुग्रह राशि शासनादेश में किया संशोधन कोविड-19 संक्रमण से मृत्यु पर मिलेगा लाभ। प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए को सौंपी 21 शिक्षकों की सूची। इसमें विभिन्‍न जानकारियों के अलावा साथ में कोविड-19 से मृत्यु होने पर कोविड-19 पाजीटिव की रिपोर्ट भी संलग्न करनी होगी।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 10:16 AM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 10:16 AM (IST)
Death After Election Duty: चुनाव ड्यूटी में संक्रमित मृत शिक्षकों को मिलेगा अनुग्रह का लाभ, आगरा बीएसए ने मांगी रिपोर्ट
पंचायत चुनाव ड्यूटी के बाद मृत शिक्षकों की जानकारी बीएसए ने मांगी है।

आगरा, जागरण संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की ड्यूटी में तैनात कार्मिकों को अनुग्रह राशि भुगतान की जाएगी। इसमें संशोधन कर वर्तमान में चल रही कोविड-19 महामारी को भी शामिल किया गया है। इसे लेकर अपर मुख्य सचिव प्रदेश सरकार मनोज कुमार सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष कार्याधिकारी को निर्देश जारी किए हैं। इससे संक्रमण से असमय काल के गाल में समाए कार्मिकों को राहत मिलेगी।

इस संशोधन में प्रस्तर एक (दो) में संशोधित प्रावधान में कोविड-19 महामारी से मृत्यु की दशा को जोड़ा गया है। वहीं प्रस्तर छह में निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण पत्र के साथ कोविड-19 से मृत्यु की दशा में कोविड-19 की एंटीजन, आरटीपीसीआर रिपोर्ट होने पर अनुग्रह राशि का स्पष्ट उल्लेख कर प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा।

खंड शिक्षाधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

बीएसए ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को पत्र जारी किया है। इसमें उन्होंने कोरोना काल में जान गंवाने वाले शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की जानकारी मांगी है। इसमें ब्लाकवार, मृतक का नाम, पदनाम, विद्यालय, मृत्यु की दिनांक, कारण, पंचायत चुनाव में ड्यूटी की स्थिति, प्रशिक्षण में प्रतिभाग की स्थिति और चुनाव ड्यूटी की या नहीं आदि कालम भरकर देंगे होंगे। साथ में कोविड-19 से मृत्यु होने पर कोविड-19 पाजीटिव की रिपोर्ट भी संलग्न करनी होगी।

प्राथमिक शिक्षक संघ ने भेजी सूची

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री बृजेश दीक्षित ने अनुग्रह राशि के लिए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राजीव कुमार यादव और एडी बेसिक अवध किशोर सिंह को एक ज्ञापन सौंपा है। इसमें जिले के उन सभी शिक्षकों के नाम शामिल हैं, जो ड्यूटी से लौटने के बाद संक्रमित हुए और असमय उनकी मौत हो गई।

यह है सूची

- रूपा अग्रवाल, कासगंज से पारस्परिक स्थानांतरण में आगरा आयीं, विद्यालय आवंटित नहीं हुआ।

- प्रताप सिंह, इंचार्ज प्रधानाध्यापक देवरौठा, बिचपुरी।

- मंसूर आलम खान, ब्लाक व्यायाम शिक्षक सैयां।

- गीता शाक्या, सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय नगला हट्टी, बिचपुरी।

- हेमेंद्र उपाध्याय, सहायक अध्यापक खंदौली।

- सुरेश चंद बघेल, इंचार्ज प्रधानाध्यापक, कंपोजिट विद्यालय बकालपुर, खेरागढ़।

- प्रदीप कटारा, शिक्षामित्र प्राथमिक विद्यालय भवनपुरा, अकोला।

- विजय कुलश्रेष्ठ, इंचार्ज प्रधानाध्यापक, बिल्हेनी, बरौली अहीर।

- बहोरन सिंह, सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय कराही, फतेहपुर सीकरी।

- सुधीर प्रियदर्शी, विशेष शिक्षक (स्पेशल एजुकेटर) अकोला।

- संजय सिंह, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय रायभा, अछनेरा।

- निशारानी श्रीवास्तव, सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय पुसैता, सैया।

- सतेंद्र सिंह, सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय सूखा का ताल, पिनाहट।

- राका सक्सेना, सहायक अध्यापक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय रहनकलां, खंदौली।

- जगत सिंह, खंड शिक्षाधिकारी, बिचपुरी।

- मीना ग्रोवर, सहायक अध्यापक, नगर क्षेत्र आगरा।

- नीतू सिंह, सहायक अध्यापक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पारौली, फतेहाबाद।

- सीमा तिवारी, सहायक अध्यापक, कन्या पूर्व माध्यमिक जरार, बाह।

- वीना चौहान, कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय, कोट का पुरा, बाह।

- सलमा बानो, इंचार्ज प्रधानाध्यापक, कंपोजिट पं. रामजीलाल शर्मा पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगर क्षेत्र, फतेहपुरसीकरी।

- कृष्ण कुमार, सहायक अध्यापक, विद्यालय कुतकपुर, फतेहाबाद। 

chat bot
आपका साथी