Tajmahal: भारतीय कद्रदान तो आने लगे, अब विदेशी पर्यटकों का है इंतजार

गुरुवार से रविवार तक 71941 पर्यटकों ने देखा ताजमहल लगी रहीं लाइनें। 15 नवंबर से शुरू हो जाएगी टूरिस्ट वीजा सर्विस और इंटरनेशनल फ्लाइट। डेढ़ वर्ष से कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लगी है विदेशी पर्यटकों के आने पर रोक।

By Nirlosh KumarEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 04:08 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 04:08 PM (IST)
Tajmahal: भारतीय कद्रदान तो आने लगे, अब विदेशी पर्यटकों का है इंतजार
15 नवंबर से शुरू होनी है टूरिस्ट वीजा सर्विस और इंटरनेशनल फ्लाइट।

आगरा, जागरण संवाददाता। अक्टूबर में ताजनगरी में पर्यटन सीजन की शुरुआत के साथ ही ताजमहल के दीदार को भारतीय कद्रदानों का आना शुरू हो गया है। बीते सप्ताह तीन दिन में 71 हजार से अधिक पर्यटक ताजमहल के दीदार को आए। विदेशी पर्यटकों के आने का इंतजार ताजनगरी कर रही है। पर्यटन कारोबारियों को अब 15 नवंबर का इंतजार है। सरकार ने 15 नवंबर से इंटरनेशनल फ्लाइट अौर टूरिस्ट वीजा सर्विस की शुरुआत की घोषणा की है। इसके बाद विदेशी पर्यटक आना शुरू होंगे तो कोरोना वायरस के संक्रमण काल में डेढ़ वर्ष से सिसकते पर्यटन कारोबार की गाड़ी पटरी पर लौटना शुरू हो सकेगी।

ताजमहल पर गुरुवार को 16567, शनिवार को 30731 और रविवार को 24643 पर्यटक आए। इनमें करीब 500 विदेशी पर्यटक भी शामिल थे। ताजनगरी में अक्टूबर से मार्च तक पर्यटन सीजन की शुरुआत होती है, ऐसे में भारतीय पर्यटकों के आने को अच्छा संकेत माना जा रहा है। डेढ़ वर्ष से कोरोना वायरस के संक्रमण काल में सिसक रहे पर्यटन कारोबार को इससे थोड़ा बल मिला है। उन्हें काम मिलने की उम्मीद जगने लगी है। केंद्र सरकार 15 नवंबर से डेढ़ वर्ष से स्थगित चल रही टूरिस्ट वीजा सर्विस और इंटरनेशनल फ्लाइट की शुरुआत की घोषणा कर चुकी है। जिससे इनबाउंड टूरिज्म (विदेशी पर्यटन) के पूरी तरह ठप पड़े काम के शुरू होने की उम्मीद जगी है। पर्यटन कारोबारियों ने विदेशी एजेंट्स और पर्यटकों को टूर पैकेज व आइटनरी भेजना शुरू कर दी हैं। वो उम्मीद संजोए हैं कि जनवरी से इनबाउंड टूरिज्म का काम शुरू हो जाएगा।

दो अक्टूबर को आए थे सर्वाधिक पर्यटक

ताजमहल देखने काेरोना वायरस के संक्रमण काल में सर्वाधिक पर्यटक दो अक्टूबर को आए थे। उस दिन 30854 पर्यटकाें ने ताजमहल देखा था।

स्मारकों पर पर्यटकों की स्थिति

स्मारक, गुरुवार, शनिवार रविवार

ताजमहल, 16567, 30731, 24643

आगरा किला, 3826, 5693, 4701

फतेहपुर सीकरी, 874, 1787, 1551

अकबर टाम्ब, 497, 868, 1123

एत्माद्दौला, -, 530, 436

मेहताब बाग, -, 425, 312

राम बाग, -, 56, 58

मरियम टाम्ब, 38, 72, 50

क्या कहते हैं पर्यटन कारोबारी

इनबाउंड टूरिज्म का काम मार्च, 2020 से पूरी तरह बंद है। सरकार द्वारा 15 नवंबर से टूरिस्ट वीजा और इंटरनेशनल फ्लाइट की शुरुआत की घोषणा के बाद जनवरी से काम शुरू होने की उम्मीद है। हम विदेशी टूर एजेंंटों को आइटनरी व टूर पैकेज भेज रहे हैं।

-राजेश शर्मा, सचिव टूरिज्म गिल्ड आफ आगरा

इनबाउंड टूरिज्म का काम करने वाले डेढ़ वर्ष से पूरी तरह खाली हाथ बैठे हैं। नवंबर से टूरिस्ट वीजा सर्विस और इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू होने पर उम्मीद है कि जनवरी से काम मिलना शुरू हो जाएगा। इससे कारोबार से जुड़े लोगों को भी राहत मिलेगी।

-सुमित उपाध्याय, टूर आपरेटर्स

chat bot
आपका साथी