ओपीडी में धक्का-मुक्की, बुखार और चर्म रोग के बढे़ मरीज

जिला अस्पताल और एसएन की ओपीडी में लगी रही लंबी लाइन मरीजों को बाजार से खरीदनी पड़ रही दवाएं घंटों कर रहे इंतजार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Dec 2020 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 15 Dec 2020 08:00 AM (IST)
ओपीडी में धक्का-मुक्की, बुखार और चर्म रोग के बढे़ मरीज
ओपीडी में धक्का-मुक्की, बुखार और चर्म रोग के बढे़ मरीज

आगरा, जागरण संवाददाता। जिला अस्पताल की ओपीडी में सोमवार को मरीजों की संख्या अधिक होने से अव्यवस्था रही। ओपीडी के पर्चे की लाइन में धक्का-मुक्की से मरीज परेशान रहे। एसएन मेडिकल कालेज की ओपीडी में भी मरीजों की संख्या अधिक रही। यहां मेडिसिन विभाग की ओपीडी में सबसे ज्यादा 179 मरीजों को परामर्श दिया गया।

जिला अस्पताल में 2200 मरीजों को परामर्श दिया गया, यहां सुबह से ही मरीजों की लाइन लगी रही। सर्दी जुकाम बुखार के साथ ही चर्म रोग से पीडित मरीजों की संख्या अधिक रही। वहीं, एसएन की ओपीडी में 669 मरीजों को परामर्श दिया गया। यहां बुखार के साथ ही हृदय रोग, मधुमेह के मरीजों की संख्या अधिक रही। जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डा. बीएस यादव ने बताया कि सोमवार को मरीजों की संख्या अधिक रहती है। कोरोना प्रोटोकाल के चलते मरीजों को परामर्श लेने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।

कुत्ता काटने पर लगाई जाने वाली एआरवी खत्म

जिला अस्पताल में कुत्ता काटने पर लगाई जाने वाली एंटी रैबीज वैक्सीन (एआरवी) खत्म हो गई है। सोमवार को अस्पताल में मरीज एआरवी लगवाने के लिए भटकते रहे, उन्हें अस्पताल से बाहर पैसे देकर एआरवी मंगानी पड़े। कुत्ता और बंदर के काटने पर रोज 150 से अधिक मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं, यहां 15 से 20 दिन बाद एआरवी का स्टाक खत्म हो जाता है। शरीर पर दाने हो गए हैं, सुबह ओपीडी में आ गए थे, यहां लंबी लाइन लगी हुई थी। कई घंटे बाद नंबर आया।

पूजा, गुम्मट दवाएं नहीं मिल रही हैं, अधिकांश दवाएं बाजार से खरीदनी पड़ रही हैं। डाक्टर दूर से ही देख रहे हैं।

अंजू, ताजगंज ओपीडी के पर्चे के लिए अतिरिक्त काउंटर बनाए जाने चाहिए, लाइन में धक्का-मुक्की होती है।

रैना बोदला सुबह आ गए थे, पहले पर्चा बनवाने के लिए लाइन में लगना पड़ा। इसके बाद डाक्टर को दिखाने के लिए घंटों खडे रहे।

कोमल, शाहगंज

chat bot
आपका साथी