Road in Agra: मेयर साहब, आगरा के गड्ढों की कब होगी मरम्मत

Road in Agra बारिश से छलनी हो गई हैं रोड नगर निगम में शिकायतों की संख्या में हुई बढ़ोतरी। कई रोड पर मरम्मत के नाम पर रस्म अदायगी गिट्टी और मिट्टी से भरे गड्ढे। दर्जन भर से अधिक क्षेत्रों में है सड़कों का बुरा हाल।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 03:24 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 03:24 PM (IST)
Road in Agra: मेयर साहब, आगरा के गड्ढों की कब होगी मरम्मत
दर्जन भर से अधिक क्षेत्रों में है सड़कों का बुरा हाल।

आगरा, जागरण संवाददाता। शहर की पाश कालोनियों से लेकर मलिन बस्तियों तक की रोड बारिश के चलते छलनी हो गई हैं। कई जगहों पर दो से तीन फीट तक के गड्ढे हो गए हैं। अभी तक रोड की मरम्मत नहीं शुरू हुई है। क्षेत्रीय लोग अब इसकी शिकायत नगर निगम कार्यालय में कर रहे हैं। मेयर नवीन जैन को भी फोन कर शिकायत दर्ज कराई जा रही हैं। वहीं एमजी रोड, फतेहाबाद रोड, ईदगाह रोड सहित कई अन्य की मरम्मत में रस्म अदायगी की गई। गिट्टी के साथ ही मिट्टी से गड्ढों को भर दिया गया। कुछ घंटे के बाद गाड़ियों के पहियों से गिट्टी रोड में फैल गई।

इन रोड पर गड्ढों की भरमार 

आवास विकास कालोनी सेक्टर 16 रोड, मानसिक स्वास्थ्य संस्थान रोड, यमुना किनारा रोड, मंडी सईद खां रोड, कैलाश मंदिर रोड, जीवनी मंडी रोड, पालीवाल पार्क रोड, छीपीटोला चौराहा और हरीपर्वत चौराहा, गढ़ी भदौरिया रोड, जयपुर हाउस रोड, कमला नगर से दयालबाग रोड, आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन की रोड, आवास विकास कालोनी सेक्टर 12 की मुख्य रोड, आवास विकास कालोनी सेक्टर चार, जगदीशपुरा रोड।

जल्द होगी बैठक

मेयर नवीन जैन का कहना है कि गड्ढों की मरम्मत को लेकर जल्द बैठक की जाएगी। अफसरों से इसकी रिपोर्ट मांगी गई है। 

chat bot
आपका साथी