Right to Education: दूसरे चरण में आगरा के 1233 बच्चों की खुली लाटरी

Right to Education प्राप्त हुए थे 3840 आवेदन जांच में 516 हुए निरस्त। तीसरे चरण की प्रक्रिया के लिए आवेदन 25 जून से। चरण की प्रक्रिया पांच अप्रैल को शुरू हुई थी जिसमें 4840 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। उनमें से 4061 आवेदनों का सत्यापन हुआ था।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 03:32 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 03:32 PM (IST)
Right to Education: दूसरे चरण में आगरा के 1233 बच्चों की खुली लाटरी
तीसरे चरण की प्रक्रिया के लिए आवेदन 25 जून से।

आगरा, जागरण संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) की दूसरे चरण की लाटरी प्रक्रिया पूरी कर ली है। इसमें कुल प्राप्त 3840 आवेदनों में से 1233 का चयन किया गया।

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राजीव कुमार यादव ने बताया कि आरटीई में शैक्षिक सत्र 2021-21 के प्रवेश के लिए दूसरे चरण की प्रक्रिया 10 जून तक चली थी, जिसमें कुल 3840 आवेदन प्राप्त हुए थे। जांच के दौरान 516 आवेदन निरस्त हो गए। कुल 3119 आवेदन सत्यापित हुए। उनमें से 1233 आवेदनों का चयन हुआ। अब उन बच्चों का प्रवेश बेसिक शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 30 जून तक कराया जाएगा।

पहले चरण में हुए थे 2168 चयनित

वहीं पहले चरण की प्रक्रिया पांच अप्रैल को शुरू हुई थी, जिसमें 4840 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। उनमें से 4061 आवेदनों का सत्यापन हुआ था, जबकि 2168 आवेदन प्रवेश के लिए लाटरी में चयनित हुए थे। उक्त विद्यार्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

तीसरे चरण की प्रक्रिया 25 जून से

वहीं तीसरे व अंतिम चरण की प्रक्रिया 25 जून से शुरू होगी और 15 जुलाई तक आवेदन किए जा सकेंगे। 18 जुलाई को प्राप्त आवेदनों का सत्यापन होगा और 20 जुलाई को लाटरी निकाली जाएगी। जबकि 30 जुलाई तक प्रवेश सुनिश्चित कराया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी