Covid 19: अनलाक के 10 दिन में नए केस से ज्यादा मरीज हुए ठीक, नहीं थम रहीं मौत

एक से 10 जून के बीच 199 नए केस 247 हुए ठीक और 20 की मौत। नए केस में लगातार आ रही गिरावट। सुबह सात से रात सात बजे तक बाजार खुल रहे हैं। लोगों से मास्क पहनने और बेवजह बाहर न निकलने की अपील की जा रही है।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 02:40 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 02:40 PM (IST)
Covid 19: अनलाक के 10 दिन में नए केस से ज्यादा मरीज हुए ठीक, नहीं थम रहीं मौत
आगरा में अनलॉक के दौरान कोरोना वायरस के नए केसों में अब कमी आ रही है।

आगरा, जागरण संवाददाता। अनलाक के 10 दिन में नए केस कम हुए हैं, राहत की खबर है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढी है। मगर, कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। 10 दिन में 20 मरीजों की मौत हो चुकी है।

एक जून से बाजार अनलाक हो गए हैं। शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी जारी है। सुबह सात से रात सात बजे तक बाजार खुल रहे हैं। लोगों से मास्क पहनने और बेवजह बाहर न निकलने की अपील की जा रही है। ऐसे में कोरोना के नए केस में कमी आई है। एक से 10 जून तक कोरोना के 199 नए केस आए हैं, जबकि 10 दिन में 247 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी तक 25731 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। इसमें से 25063 मरीज ठीक हो गए हैं।

उधर, कोरोना संक्रमित मरीजों की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा मौत हुई हैं। मौत का सिलसिला अभी भी थमा नहीं है। कोरोना के केस कम होने के बाद भी हर रोज मरीजों की मौत हो रही है। 1 से 10 जून तक 20 मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी तक 439 मरीजों की मौत हुई है।

chat bot
आपका साथी