जनता ने पोल खोली तो आइएमए ने बनाया शिकायत प्रकोष्ठ

कोविड हास्पिटलों के चार्ज और इलाज संबंधी समस्याएं सुनने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित 24 घंटे में समस्या का होगा निस्तारण तीमारदार जिला प्रशासन से कर रहे शिकायत सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे बिल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 05:35 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 05:35 AM (IST)
जनता ने पोल खोली तो आइएमए ने बनाया शिकायत प्रकोष्ठ
जनता ने पोल खोली तो आइएमए ने बनाया शिकायत प्रकोष्ठ

आगरा,जागरण संवाददाता। निजी कोविड हास्पिटलों में इलाज कराने पर हो रही वसूली की पोल तीमारदार खोलने लगे हैं। सोशल मीडिया पर हास्पिटल के बिल अपलोड कर रहे हैं। डीएम कार्यालय में शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं, हर तरफ से घिरने के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आइएमए, आगरा ने तीमारदारों की समस्या सुनने के लिए शुक्रवार को शिकायत प्रकोष्ठ गठित किया है। हास्पिटल के बिल से लेकर बिल की समस्या का निस्तारण 24 घंटे में किया जाएगा।

निजी कोविड हास्पिटल के लिए शासन ने चार्ज निर्धारित किए हैं। इसमें दवाएं और जांच भी शामिल हैं। मगर, अस्पतालों में एक दिन का चार्ज 50 से 80 हजार और 20 से 30 हजार की दवाएं मंगाई जा रही हैं। पांच से 10 हजार की जांच कराई जा रही है। इसके बाद भी गंभीर मरीजों की जान नहीं बच रही है। मरीज की मौत और डिस्चार्ज के समय बिल को लेकर विवाद हो रहे हैं। ऐसे में आइएमए भवन तोता का ताल पर प्रेसवार्ता आयोजित की गई। आइएमए, आगरा के अध्यक्ष डा. राजीव उपाध्याय ने बताया कि डाक्टर और मरीज एक दूसरे से जुडे़ हुए हैं। दोनों के बीच में अच्छे संबंध होने चाहिए। निजी कोविड हास्पिटल में चार्ज और बेड की सूची चस्पा की जा रही है। बिल और इलाज सहित अन्य समस्या है तो आइएमए की शिकायत प्रकोष्ठ में शिकायत कर सकते हैं। 24 घंटे में समाधान किया जाएगा। शिकायत प्रकोष्ठ के समन्वयक डा. अरुण चतुर्वेदी बनाए गए हैं। सचिव डा. अनूप दीक्षित, डा. अनूप दीक्षित, पूर्व अध्यक्ष डा. शरद गुप्ता, डा. अरुण चतुर्वेदी, डा. रवि पचौरी, डा. पंकज नगाइच, डा. सचिन मल्होत्रा, डा. अरविद यादव आदि मौजूद रहे। रेट को लेकर आइएमए में गुटबाजी हास्पिटल संचालक आइएमए के सदस्य शासन द्वारा निर्धारित रेट कम बता रहे हैं। इसके पीछे आक्सीजन के रेट बढ़ने, पैरामेडिकल स्टाफ को ज्यादा वेतन देने का तर्क दे रहे हैं। वहीं, आइएमए का एक गुट रेट बढ़ाने की मांग का विरोध कर रहा है। उनका कहना है कि महामारी के समय में हर कोई परेशान है, ऐसे में एक दिन के 15 और 18 हजार रुपये कम नहीं हैं। शिकायत प्रकोष्ठ का नंबर 9412516515 शिकायत प्रकोष्ठ के सदस्य डा. अरुण चतुर्वेदी डा. अनूप दीक्षित डा. वाइबी अग्रवाल डा. संजय चतुर्वेदी डा. रनवीर त्यागी डा. जितेंद्र चौधरी

chat bot
आपका साथी