चुनाव में खपाने के लिए लाई जा रही शराब पकड़ी

मलपुरा बरहन पिनाहट और खेरागढ़ में पुलिस को मिली सफलता मलपुरा में ट्रक से हरियाणा की 268 पेटियां बरामद चालक गिरफ्तार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 06:20 AM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 06:20 AM (IST)
चुनाव में खपाने के लिए लाई जा रही शराब पकड़ी
चुनाव में खपाने के लिए लाई जा रही शराब पकड़ी

जागरण टीम, आगरा: पंचायत चुनाव के मद्देनजर बड़े पैमाने पर शराब खपाई जा रही है। देहात अंचल की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से बड़ी मात्रा में शराब की खेप पकड़ी है। सभी मामलों में मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

मलपुरा: सीओ अछनेरा महेश कुमार ने बताया कि बुधवार रात हरियाणा से ट्रक में लाई जा रही शराब को न्यू दक्षिणी बाइपास स्थित लालऊ पुल के समीप पकड़ा। रुकने के इशारे पर चालक ने ट्रक दौड़ा दिया। आगे लगे बैरियर से टकराकर ट्रक पलट गया। पुलिस के मुताबिक इससे शराब की कई बोतलें फूट गई। ट्रक में अंग्रेजी शराब की पेटिया भरी हुई थीं। पुलिस ने रेस-7 और नाइट ब्लू ब्रांड की 268 पेटियां बरामद कीं। इसकी कीमत 26 लाख रुपये बताई गई है। सीओ के मुताबिक पकड़ा गया ट्रक चालक सोनीपत, हरियाणा के गांव जगदीशपुर निवासी सुभाष है। पूछताछ में उसने बताया कि उक्त शराब सम्बुख नगर, अजीजपुर, मलपुरा के बबलू डीजे वाले के यहां ले जाई जा रही थी।

एत्मादपुर: एसओ बरहन बहादुर सिंह के मुताबिक बैनई बंगा और नगला धौकल के बीच सड़क किनारे खड़े युवक से अंग्रेजी शराब की 80 पेटियां बरामद हुई। हरियाणा मार्का की शराब की कीमत छह लाख रुपये बताई गई है। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपित सुमित कुमार निवासी खरखौदा, हरियाणा है। उसने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब को आयशर कैंटर से लाई गई थी। वह इसकी सप्लाई देने जा रहा था, तभी पकड़ लिया गया।

पिनाहट: आबकारी निरीक्षक हर्ष बाबू और मंसुखपुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने राजस्थान बार्ड पर चेकिंग के दौरान पापरी नागर तिराहे पर आटो से लाई जा रही शराब पकड़ी। राजस्थान मार्का की देसी शराब के 144 पव्वे और अंग्रेजी शराब के 42 पव्वे मिले हैं। पकड़ा गया आटो चालक बबलू निवासी करकौली है।

खेरागढ़: अंग्रेजी शराब के 1400 पव्वों समेत युवक को गिरफ्तार किया गया है। इंस्पेक्टर बलवान सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित देवराज निवासी बसई है। शराब उसके घर से ही पकड़ी गई। इस दौरान उसके साथी पवन और पंकज फरार हो गए। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी