उज्ज्वला कनेक्शन चाहिए तो कराना होगा ई-केवाईसी

माइग्रेट के लिए हो गई योजना की शुरुआत अन्य को अभी करना होगा इंतजार 25 हजार नए आवेदक हैं कतार में अभी नहीं मिली है निदेशालय से संस्तुति

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 11:00 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 11:00 PM (IST)
उज्ज्वला कनेक्शन चाहिए तो कराना होगा ई-केवाईसी
उज्ज्वला कनेक्शन चाहिए तो कराना होगा ई-केवाईसी

आगरा, जागरण संवाददाता। वर्ष 2019 में पीएम उज्ज्वला योजना को बंद कर दिया गया था। तब तक आगरा में 2.40 लाख कार्ड धारकों को कनेक्शन दिया गया था। उज्ज्वला योजना और उज्ज्वला एक्सटेंशन के तहत पात्रों का चयन हुआ था। अब दूसरा चरण शुरू हो गया है, लेकिन आगरा में योजना को संस्तुति का इंतजार है। माइग्रेट के लिए उज्ज्वला कनेक्शन देने की शुरुआत हो गई है। वहीं, अन्य आवेदकों का ई-केवाईसी अनिवार्य है, जिसकी प्रक्रिया कराई जा रही है।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत कुल हाउस होल्ड के 90 फीसद से कम कनेक्शन वाले जिलों में अभी योजना का लाभ दिया जा रहा है, जिसकी शुरुआत 10 अगस्त से हो गई थी। आगरा में कुल हाउस होल्ड पर एलपीजी कनेक्शन, 100 फीसद का आंकड़ा पार कर चुके हैं। आगरा के 25 हजार से अधिक नए आवेदकों को अभी कनेक्शन नहीं मिले हैं, लेकिन उनके ई-केवाईसी की प्रक्रिया कराई जा रही है। आगरा में अभी माइग्रेट को उज्ज्वला के कनेक्शन जारी हो सकेंगे, जिसकी अनुमति हो गई है। वहीं ई-केवाईसी के लिए आधार से लिक मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड जा रहा है। पंजीकृत नंबर बंद हो गया होगा तो आवेदक को एजेंसी पहुंच बायोमैट्रिक करानी होगी। ये है आंकड़ा

आगरा में कुल एलपीजी कनेक्शन, 10 लाख

कुल उज्ज्वला कनेक्शन, 2.40 लाख माइग्रेट के लिए उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन दिए जा रहे हैं। कुल सात आवेदन थे, जिनमें से पांच को कनेक्शन जारी हो चुका है। वहीं, उज्ज्वला के सामान्य कनेक्शन देने के लिए अभी संस्तुति नहीं मिली है।

बीआर मीणा, असिस्टेंट मैनेजर, आइओसी

chat bot
आपका साथी