आइस बाक्स में जमने पर खराब हो जाएगी कोरोना वैक्सीन

कोविशील्ड और कोवैक्सीन को आइएलआर में दो से आठ डिग्री तापमान पर किया जाएगा स्टोर सीएमओ कार्यालय परिसर स्थित वैक्सीन डिपो से आइस बाक्स में केंद्रों पर भेजी जाएगी वैक्सीन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Jan 2021 05:15 AM (IST) Updated:Mon, 04 Jan 2021 05:15 AM (IST)
आइस बाक्स में जमने पर खराब हो जाएगी कोरोना वैक्सीन
आइस बाक्स में जमने पर खराब हो जाएगी कोरोना वैक्सीन

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना वैक्सीन को शहर और देहात के स्वास्थ्य केंद्रों पर आइस बाक्स में रखकर भेजा जाएगा। इसमें भी सावधानी बरतनी होगी, आइस बाक्स में वैक्सीन जम जाती है तो वह खराब हो जाएगी। इसके लिए भी प्रशिक्षण दिया गया है। वहीं, कोविशील्ड और कोवैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति मिल गई है। इन दोनों वैक्सीन को दो से आठ डिग्री तापमान पर स्टोर किया जा सकता है। इससे वैक्सीन स्टोर करने में कोई समस्या नहीं आएगी।

सीएमओ कार्यालय परिसर में कोरोना वैक्सीन स्टोर करने के लिए डिपो बनाया गया है। यहां चार आइस लाइंड रेफ्रिजरेटर (आइएलआर) हैं। इसमें दो से आठ डिग्री तक तापमान रहता है। एक आइएलआर में 25 हजार वैक्सीन स्टोर की जा सकती हैं। इस तरह एक लाख वैक्सीन को स्टोर किया जा सकता है। वैक्सीन डिपो से स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन को आइस बाक्स में रखकर भेजा जाएगा। आइस बाक्स में पाउच के बीच में वैक्सीन रखी जाएगी। सीएमओ डा. आरसी पांडे ने बताया कि आइस बाक्स में वैक्सीन रखते समय यह ध्यान रखा जाएगा कि वैक्सीन न जम जाए, जमी हुई बर्फ वाले पाउच नहीं रखे जाएंगे। कोरोना वैक्सीन के जम जाने पर वह खराब हो जाएगी और इस्तेमाल नहीं की जा सकेगी। हर स्वास्थ्य केंद्र पर आइएलआर हैं, स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन को आइएलआर में स्टोर की जाएंगी। इसके लिए भी प्रशिक्षण दिया गया है। डमी पोर्टल बनाकर कल किया जाएगा ड्राई रन कोरोना वैक्सीन का छह केंद्रों पर मंगलवार को ड्राई रन किया जाएगा। इसके लिए डमी पोर्टल बनाया गया है, इस पोर्टल से हर केंद्र से 25-25 लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए मोबाइल पर सोमवार को मैसेज भेजा जाएगा। इसमें केंद्र का नाम लिखा होगा, मंगलवार को उसी केंद्र पर लोगों को पहुंचना होगा। वैक्सीन लगवाने से पहले काउंसिलिग की जाएगी। वैक्सीन लगने के बाद दर्द, चक्कर सहित कुछ अन्य समस्या होती है तो घबराएं नहीं। वैक्सीन का ड्राई रन होने के बाद 30 मिनट तक निगरानी में रखा जाएगा। एएनएम द्वारा वैक्सीन लगाई जाएगी। स्वास्थ्य कर्मियों को छुट्टी नहीं पहले चरण में 18901 डाक्टर सहित स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगनी हैं। वैक्सीन लगाने का काम भी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किया जाना है। ऐसे में स्वास्थ्य कर्मियों को अब छुट्टी नहीं दी जाएगी। हालांकि, कोरोना संक्रमण के बाद से स्वास्थ्य कर्मी रविवार को भी काम कर रहे हैं। उन्होंने छुट्टी नहीं ली है। इन केंद्रों पर होगा ड्राई रन

एसएन मेडिकल कालेज

शहरी स्वास्थ्य केंद्र नरायच

पुष्पांजलि हास्पिटल

सीएचसी खंदौली

सीएचसी अछनेरा

सीएचसी बरौली अहीर

chat bot
आपका साथी