मरीजों से आक्सीजन नहीं मंगाएंगे अस्पताल

डीएम के सख्त आदेश शिकायत मिलने पर महामारी अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई कोविड अस्पतालों को चस्पा करनी इलाज की दर प्रतिदिन भर्ती मरीजों का भी देना होगा ब्योरा कोविड अस्पताल की सूची से एक और अस्पताल बाहर अब 25 कोविड निजी अस्पताल आगरा जागरण संवाददाता। आक्सीजन कमी की लगातार मिल रहीं शिकायतों के बीच जिलाधिकारी प्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 01:12 AM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 01:12 AM (IST)
मरीजों से आक्सीजन नहीं मंगाएंगे अस्पताल
मरीजों से आक्सीजन नहीं मंगाएंगे अस्पताल

आगरा, जागरण संवाददाता। आक्सीजन कमी की लगातार मिल रहीं शिकायतों के बीच जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह ने सख्त कदम उठाया है। अस्पताल संचालकों को मरीज या तीमारदार से आक्सीजन मंगाए जाने पर महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी है। इतना ही नहीं, निजी अस्पतालों द्वारा मरीजों से ली जाने वाली दर (कोविड-19 के उपचार के लिए शासनादेश के अनुसार) अस्पताल के बाहर चस्पा करनी होगी। अपने यहां रिक्त बेड की जानकारी भी अस्पताल के बाहर प्रकाशित करनी होगी, साथ ही कोविड कंट्रोल सेंटर भी इसकी जानकारी देनी होगी।

46 कोविड अस्पतालों में 21 को सूची से हटा दिया गया है। अब 25 निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों का इलाज होगा। कोविड प्रबंधन को देखते हुए जिले को 18 सेक्टर में बांटा गया है। मजिस्ट्रेटों के हाथ में कमान रहेगी। डीएम ने बताया कि कोविड मरीजों के इलाज के लिए एसएन मेडिकल कालेज में एल-3 स्तर के 315 बेड, जिला अस्पताल में एल-2 स्तर के 78 बेड, एफमेक के 250 बेड तथा सीएचसी बाह, अछनेरा, खेरागढ़, बरौली अहीर, बिचपुरी के 150 बेड उपलब्ध हैं। निजी अस्पतालों द्वारा प्रतिदिन सुबह आठ बजे और शाम चार बजे रिक्त बेड की संख्या श्रेणीवार (आइसोलेशन बेड, आक्सीजन बेड, आईसीयू) अस्पताल के बाहर जनसामान्य के लिए प्रकाशित करनी होगी। इतना ही नहीं, कोविड अस्पतालों के अतिरिक्त जिले के अन्य सभी अस्पताल आवश्यकतानुसार आक्सीजन की व्यवस्था रखेंगे। अपने अस्पतालों में एचआरसीटी पाजिटिव, आरटी-पीसीआर नेगेटिव मरीजों का इलाज करेंगे। मरीज का कोविड टेस्ट पाजिटिव आने पर उन मरीजों को एंबुलेंस से मय आक्सीजन कोविड अस्पताल में शिफ्ट कराएंगे। निजी अस्पतालों में बेड की स्थिति

अस्पताल आक्सीजन बेड वेंटीलेटर आईसीयू

रामरघु हास्पीटल 180 11 28

शांतिवेद 80 10 25

रवि हास्पीटल 50 4 21

रश्मि मेडिकेयर 75 3 15

उपाध्याय हास्पीटल 50 6 20

रामतेज हास्पीटल 70 0 0

गोयल सिटी हास्पीटल 45 6 30

जीवन ज्योति हास्पीटल 60 2 5

जीआर हास्पीटल 80 10 12

प्रभा हास्पीटल 70 12 24

नयति हास्पीटल 52 2 0

यशवंत हास्पीटल 40 6 12

उपाध्याय हास्पीटल यूनिट-2 30 0 0

अमित जग्गी हास्पीटल 30 2 2

पुरुषोत्तम दास सावित्री देवी 40 6 5

ब्लासम हास्पीटल 75 7 25

रेनबो हास्पीटल 50 2 8

पारस हास्पीटल 50 7 16

एपेक्स मल्टीस्पेशिल्टी हास्पीटल 50 3 12

श्रीकृष्णा हास्पीटल 80 6 40

मूलचंद हास्पीटल 50 0 2

साकेत हास्पीटल 40 3 8

एसआर हास्पीटल 50 3 12

पाठक हास्पीटल 25 2 6

सफायर हास्पीटल 30 3 10

chat bot
आपका साथी