मरीजों की भीड़, अस्पतालों में चरमराईं व्यवस्थाएं, लोग परेशान

एसएन ओपीडी में लगी रही मरीजों की लंबी लाइन वार्ड और इमरजेंसी में मरीज रहे परेशान

By Edited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 08:00 AM (IST)
मरीजों की भीड़, अस्पतालों में चरमराईं व्यवस्थाएं, लोग परेशान
मरीजों की भीड़, अस्पतालों में चरमराईं व्यवस्थाएं, लोग परेशान
आगरा,जागरण संवाददाता। एसएन की ओपीडी में सोमवार को मरीजों की भीड़ उमड़ी। सुबह से ही लंबी लाइन लगी रही। धूप और स्ट्रेचर न मिलने पर गंभीर मरीजों को परेशानी हुई। पर्चे और ओपीडी के बाहर लाइन में लगे मरीज और तीमारदारों के बीच धक्का मुक्की हुई। इमरजेंसी और वार्ड में भी मरीजों की संख्या ज्यादा रही। एसएन की ओपीडी में सुबह आठ बजे से मरीजों की लाइन लग गई, कंप्यूटराइज्ड पर्चे बनाने में एक से दो मिनट का समय लगा। इससे 11 बजे तक लाइन लंबी हो गई और मरीजों को धूप में खड़ा होना पड़ा। पर्चा बनवाने के बाद मेडिसिन, चर्म रोग, स्त्री रोग, बाल रोग की ओपीडी में चिकित्सकों से परामर्श लेने के लिए लंबी लाइन लगी रही। भीड़ बढ़ने पर मरीज और तीमारदारों में धक्का मुक्की हुई, स्टाफ ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत किया। दवा के काउंटर पर दोपहर दो बजे के बाद तक लाइन लगी रही। वार्ड में भी मरीजों की संख्या ज्यादा रही, इमरजेंसी से वार्ड में शिफ्ट होने वाले मरीजों को एंबुलेंस का इंतजार करना पड़ा। जांच के लिए भटकते रहे मरीज खंदौली निवासी रामसेवक ने बताया कि कई दिनों से बुखार आ रहा था, घंटों लाइन में लगने के बाद नंबर आया। डॉक्टर ने जांच कराने के लिए लिख दिया। सात मंजिला बिल्डिंग में पहुंचने पर बताया कि कल जांच हो पाएगी। कागरोल निवासी प्रेम शंकर को एक्सरे के लिए लिख दिया, वे पहुंचे तक तब एक बज चुका था। उनसे मना कर दिया। करीब 100 मरीज जांच न होने पर लौट गए। जिला अस्पताल में भी रही भीड़ सोमवार को जिला अस्पताल में भी मरीजों की भीड़ रही, दोपहर एक बजे तक पर्चे की लाइन में मरीज लगे रहे। ओपीडी के बाहर नंबर के लिए मरीज खड़े रहे। ये रहा हाल ओपीडी में आए मरीज - 2800 सामान्य दिनों में ओपीडी में मरीज - 2000 से 2200 सोमवार को मरीजों की संख्या ज्यादा रहती है, सुपर स्पेशलिटी विंग का काम भी चल रहा है, इससे कुछ समस्याएं आ रही हैं। डॉ. जीके अनेजा, प्राचार्य एसएन मेडिकल कॉलेज
chat bot
आपका साथी