आगरा ग्रामीण सीट से विधायक हेमलता लापता होने के होर्डिग वायरल

आगरा ग्रामीण विधानसभा सीट से विधायक हैं हेमलता दिवाकर कुशवाह सड़क पर जलभराव के विरोध में ग्रामीणों ने कौलक्खा में लगाए हैं होर्डिंग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:00 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:00 AM (IST)
आगरा ग्रामीण सीट से विधायक हेमलता लापता होने के होर्डिग वायरल
आगरा ग्रामीण सीट से विधायक हेमलता लापता होने के होर्डिग वायरल

जागरण टीम, आगरा। आगरा ग्रामीण विधानसभा सीट से भाजपा की विधायक हेमलता दिवाकर कुशवाह के लापता होने के होर्डिग कौलक्खा क्षेत्र में लगा दिए गए। इन्हें इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया गया है। सड़क के बीचोंबीच पोल पर लगाए गए होर्डिग में लिखा है 'गुमशुदा की तलाश, क्षेत्रीय लोगों को चार साल से तलाश, विधायक हेमलता दिवाकर का पता बताने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा, निवेदक-क्षेत्रीय जनता।' बरौली अहीर ब्लाक की ग्राम पंचायत कौलक्खा के लोगों का कहना है कि ताज माइनर के किनारे नहर की पटरी काफी समय से टूटी पड़ी है। इस पर हमेशा जलभराव रहता है। क्षेत्रीय जनता को यहीं से होकर गुजरना पड़ता है। विरोधियों की साजिश: विधायक

क्षेत्रीय विधायक हेमलता दिवाकर कुशवाहा का कहना है कि चुनाव नजदीक है। इसके चलते यह विरोधियों की साजिश है, जिस सड़क की बात कही जा रही है। उसका 730 मीटर हिस्सा (सीसी रोड) बनाने का प्रस्ताव पास हो चुका है। बाकी बची सड़क के लिए प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। कोविड-19 के चलते सड़क निर्माण नहीं हो सका है। यह सड़क 25 वर्ष पहले बनी थी। इसके बाद हमने सड़क को बनवाने का प्रयास किया है। प्रमुख समस्याएं

- अकोला क्षेत्र में मीठे पानी की समस्या पिछले 20 वर्ष से व्याप्त है।

- मनकेंडा में बिजलीघर मुख्य मार्ग पर जलभराव रहता है।

- लालऊ में माता के मंदिर तक जलभराव रहता है।

- ग्वालियर हाईवे पर रोहता से सेवला तक जलभराव। महिला मंडल ने किया ब्लाक प्रमुख का स्वागत

जागरण टीम, आगरा। फतेहाबाद के कान्हा वन गार्डन रविवार को महिला मंडल ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख प्रियंका गुर्जर का स्वागत किया। इसमें ब्लाक प्रमुख ने कहा कि महिला शिक्षा, जल संरक्षण, रेन वाटर हार्वेस्टिग आदि क्षेत्रों में अभियान चलाया जाएगा। पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर की पुत्रवधू मनी, आशा देवी चक चैयरमेन, बबीता चौहान जिला मंत्री का भी स्वागत किया। अलका, आकांक्षा, पायल गुप्ता, सुनीता गुप्ता, नीलम राजकुमार मेरोठिया, गुंजन गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, रितु गुप्ता, अनीता, कविता, स्वेता गुप्ता, खुशबु गुप्ता आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी