विभिन्न संगठनों ने किया शस्त्र पूजन

बजरंग दल राष्ट्रीय बजरंग दल शिवसेना सहित अन्य संगठनों के हुए आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 09:10 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 09:10 PM (IST)
विभिन्न संगठनों ने किया शस्त्र पूजन
विभिन्न संगठनों ने किया शस्त्र पूजन

आगरा,जागरण संवाददाता। विजयदशमी के अवसर पर बजरंग दल, राष्ट्रीय बजरंग दल, शिवसेना सहित अन्य संगठनों द्वारा शस्त्रपूजन किया गया।

बजरंगदल द्वारा महाकालेश्वर आश्रम सिकंदरा पर शस्त्रपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पंडित सुरेश शास्त्री ने विधि विधान से पूजन कराया। इस अवसर पर विहिप प्रांत उपाध्यक्ष सुनील पाराशर का कहना था कि अधर्म पर धर्म की जीत का दिन है। देश में करोड़ों राक्षस घूम रहे हैं, जिनका नाश करने के लिए हम रामभक्तों को संकल्पबद्ध होना होगा। इस दौरान विहिप महानगर कार्यकारी अध्यक्ष विनोद माहौर, बजरंग दल प्रांत सह संयोजक दिग्विजय नाथ तिवारी, महानगर संयोजक अनूप वर्मा, बंटी ठाकुर, करण गर्ग, प्रदीप शर्मा, बलदेव बघेल, प्रवीण पाराशर, लक्ष्मण भारद्वाज, शिवम दुबे, मुकुल गुलजार श्यामलाल माहौर, पप्पू ठाकुर, आदि मौजूद थे। राष्ट्रीय बजरंग दल ने आदर्श नगर स्थित साईं मंदिर पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया और विजय यात्रा निकाली। क्षेत्रीय महामंत्री अज्जू चौहान ने कहा कि देश विरोधी ताकतों पर हमें विजय प्राप्त करनी है। इस दौरान हरेंद्र, अमित कुलश्रेष्ठ, गौरव पाठक, रोहित, सुनील यादव, दुर्गेश गुप्ता, योगेश ठाकुर आदि मौजूद थे। शिवसेना ने एमजी रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर शस्त्र और किसानों के यंत्रों का पूजन किया। जिला प्रमुख वीनू लवानियां ने केंद्र और राज्य सरकार पर किसानों की अनेदखी के आरोप लगाए। इस दौरान कमल गुलाटी, रश्मि वर्मा, रजनेश राठोर, ब्रजेश गौतम आदि मौजूद थे।

यमुना किनारा रोड स्थित यमुना आरती स्थल पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा द्वारा शस्त्र पूजन किया गया। इस दौरान सचिन चतुर्वेदी, कपिल बरौलिया, शंभूनाथ चौबे, चिटू गौतम आदि मौजूद थे। अग्रसेना ने महाराजा अग्रसेन भवन लोहामंडी पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम किया। इस दौरान मेयर नवीन जैन, सुरेश चंद्र गर्ग, विनय अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, तनुज गर्ग, पीयूष तायल, अनुज अग्रवाल, शैलेंद्र गोयल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी