Dr. Bhimrao Ambedkar University: 499 में से सबसे ज्यादा शिकायतें चुनौती मूल्यांकन की

कुल 499 शिकायतें हेल्प डेस्क पर स्वयं छात्रों ने जाकर दर्ज कराईं। इन शिकायतों में से एमडबल्यू की शिकायतें निस्तारित कर दी गई हैं। चुनौती मूल्यांकन के लिए ओएमआर शीट मंगाई जा रही हैं जिनसे अंकों की जांच समिति सदस्यों द्वारा की जाएगी।

By Nirlosh KumarEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 03:17 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 03:17 PM (IST)
Dr. Bhimrao Ambedkar University: 499 में से सबसे ज्यादा शिकायतें चुनौती मूल्यांकन की
हेल्प डेस्क पर लगातार पहुंच रही हैं शिकायतें।

आगरा, जागरण संवाददाता। डाॅ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में उच्च स्तरीय समिति द्वारा लगाई गई हेल्प डेस्क पर अब तक 499 शिकायतें स्वयं छात्रों ने पहुंचकर दर्ज कराई हैं। इनमें सबसे ज्यादा शिकायतें एमडबल्यू की नहीं बल्कि चुनौती मूल्यांकन की हैं।

11 अक्टूबर से शुरू हुई हेल्प डेस्क पर पहले ही दिन 69 शिकायतें एमडबल्यू की पहुंचीं। 12 अक्टूबर को एमडबल्यू की 61, 13 को एमडबल्यू की 10, 14 को एमडबल्यू की 41 व 290 चुनौती मूल्यांकन और 15 अक्टूबर को 17 एमडबल्यू व 13 चुनौती मूल्यांकन व तीन अन्य प्राप्त हुईं। कुल 499 शिकायतें हेल्प डेस्क पर स्वयं छात्रों ने जाकर दर्ज कराईं। इन शिकायतों में से एमडबल्यू की शिकायतें निस्तारित कर दी गई हैं। चुनौती मूल्यांकन के लिए ओएमआर शीट मंगाई जा रही हैं, जिनसे अंकों की जांच समिति सदस्यों द्वारा की जाएगी।

सेमेस्टर पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित

डाॅ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने आवासीय परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जिन छात्रों को प्रोन्नत किया जाना था, उनके परिणाम भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। नौ अक्टूबर के बाद विश्वविद्यालय ने बीपीएड, एमएससी केमेस्ट्री, बाॅटनी, इनवायरमेंट साइंस, फिजिक्स, इलेक्ट्रोनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन, होम साइंस, बीकाॅम वोकेशनल, एमबीए, बीई, बैचलर आॅफ लाइब्रेरी एंड इंफोरमेशन साइंस व मास्टर आॅफ लाइब्रेरी एंड इंफोरमेशन साइंस के परिणाम घोषित किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी