RSS: वृंदावन के केशवधाम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, संंघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे

RSS भागवत संघ के प्रमुख केंद्र केशवधाम में ब्रज के प्रमुख संतों से मुलाकात के अलावा संघ के प्रचारकों के साथ भी देशहित से जुड़े तमाम मुद्दों पर चिंतन करेंगे। गृह मंत्रालय द्वारा भागवत की सुरक्षा के दृष्टिगत जेड प्लस श्रेणी मुहैया कराई गई है।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 05:37 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 06:19 PM (IST)
RSS: वृंदावन के केशवधाम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, संंघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे
मोहन भागवत के वृंदावन स्थित केशव धाम पहुंचने से पहले चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था।

आगरा, जेएनएन। संघ प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने चाक चौबंद इंतजामात किए हैं। चप्पे चप्पे पर निगहबानी के लिए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जा रही है। आरएसएस के सर संघ चालक मोहन भागवत दो दिन के नगर प्रवास पर सोमवार की देर शाम वृंदावन आ गए हैं। भागवत संघ के प्रमुख केंद्र केशवधाम में ब्रज के प्रमुख संतों से मुलाकात के अलावा संघ के प्रचारकों के साथ भी देशहित से जुड़े तमाम मुद्दों पर चिंतन करेंगे। इसी क्रम में संघप्रमुख द्वारा विद्या भारती द्वारा संचालित रामकली बालिका विद्यालय का लोकार्पण भी किया जाएगा। गृह मंत्रालय द्वारा भागवत की सुरक्षा के दृष्टिगत जेड प्लस श्रेणी मुहैया कराई गई है। इसके अंतर्गत पुलिस प्रशासन द्वारा खास इंतजामात किए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में तीन क्षेत्राधिकारी,11 निरीक्षक,40 उपनिरीक्षक,200 आरक्षी,एक प्लाटून पीएसी के अलावा दमकल की दो गाड़ियां मय दमकलकर्मियों के तैनात किए गए हैं। प्रवास स्थल केशव धाम के आसपास के इलाके में निवासरत व आवाजाही कर रहे लोगों पर इंटेलिजेंस ब्यूरो व स्थानीय गुप्तचर इकाई कड़ी नजर बनाए रखेगी। साथ ही केशवधाम की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर बेरिकेडिंग लगाकर आवागमन वाहनों की कड़ी चेकिंग की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी