यहां तो थानों और चौकी के सामने अवैध पार्किंग

आदर्श थाने न्यू आगरा के सामने अवैध पार्किंग के चलते लगता है जाम कोतवाली में थाने के बराबर में चल रही अवैध पार्किंग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 10:36 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 10:36 PM (IST)
यहां तो थानों और चौकी के सामने अवैध पार्किंग
यहां तो थानों और चौकी के सामने अवैध पार्किंग

आगरा, जागरण संवाददाता। डीजीपी ने अवैध पार्किंग खत्म करने के निर्देश एक महीने पहले दिए थे। मगर, आगरा में थानों और चौकी के सामने अवैध पार्किंग बनी हुई हैं। आदर्श थाने न्यू आगरा के सामने अवैध पार्किंग बना ली है। जिसके चलते दयालबाग जाने वाले मार्ग पर आए दिन जाम की स्थिति रहती है। वहीं कोतवाली थाने के पास और शाहगंज में सराय ख्वाजा पुलिस चौकी के पास अवैध पार्किंग चल रही है।

न्यू आगरा थाने के दोनों ओर पार्किंग बनी हुई है। थाने के मुख्य गेट के बराबर पुलिसकर्मियों के वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था है। मगर, थाने के सामने सड़क किनारे बनी अवैध पार्किंग में वाहन खड़े रहते हैं। पुलिस द्वार सीज किए गए वाहन भी यहां खड़े किए जाते हैं। इन वाहनों के आगे टेंपो व ई-रिक्शा चालक अपने वाहन खड़े कर देते हैं। जिससे दयालबाग की ओर आने वाली सड़क बाधित रहती है। चार पहिया वाहन भी आसानी से नहीं निकल सकता। थाने के सामने से लेकर दयालबाग तक कई जगह अवैध पार्किंग बनी हुई हैं। जिससे इस मार्ग पर सुबह से लेकर शाम तक जाम का झाम रहता है।

पुराने शहर में कोतवालाी थाने के बराबर में अवैध पार्किंग चल रही है। यहां डलाबघर की जगह पर दोपहिया वाहनों की पार्किंग बना दी गई है। दवा मार्केट में आने वाले ग्राहकों और बाहर के व्यापारी यहां पर अपने अपने वाहन खड़े करते हैं। उनसे पार्किंग शुल्क लिया जाता है। वहीं, शाहगंज की सराय ख्वाजा चौकी के खेरिया मोड़-जगनेर मार्ग पर अवैध पार्किग चल रही है। यहां जगनेर के लिए चलने वाले डग्गेमार वाहनों ने पार्किंग बना रखी है। यहां हर वाहन से 70 से 80 रुपये ठेकेदार के गुर्गे के वसूलते हैं। वर्जन

शहर में पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान जहां कहीं भी अवैध वसूली की शिकायत मिलेगी, पुलिस कार्रवाई करेगी।

मुनिराज जी. एसएसपी

chat bot
आपका साथी