Coronavirus Vaccine: माप अप राउंड में स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों को लगाई जा रही

Coronavirus Vaccine 52 केंद्रों पर लग रही वैक्सीन। 65 केंद्रों पर लगाई जा रही दूसरी डोज। वैक्सीन पोर्टल पर नाम होने के बाद भी स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है। उन्हें मापअप राउंड में वैक्सीन लगाई जा रही है।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 03:36 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 03:36 PM (IST)
Coronavirus Vaccine: माप अप राउंड में स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों को लगाई जा रही
52 केंद्रों पर लग रही वैक्सीन। 65 केंद्रों पर लगाई जा रही दूसरी डोज।

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना वैक्सीन लगवाने से रह गए स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों को (माप अप राउंड) गुरुवार सुबह से वैक्सीन लगाई जा रही है। वहीं, 65 केंद्रों पर स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा रही है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा एसके वर्मन ने बताया कि वैक्सीन पोर्टल पर नाम होने के बाद भी स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है। उन्हें मापअप राउंड में वैक्सीन लगाई जा रही है। 52 केंद्रों पर 5388 स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगवाने के लिए मैसेज भेजा गया है।

उधर, 28 जनवरी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को गुरुवार को 65 केंद्रों पर 4604 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा रही है।

अभी तक लगाई गई वैक्सीन

16 जनवरी- मैसेज भेजे गए 600, 361 को लगी वैक्सीन

22 जनवरी- मैसेज भेजे गए 3692 , 1907 को लगी वैक्सीन

28 जनवरी - मैसेजे भेजे गए 7884, 4650 को लगी वैक्सीन

29 जनवरी - मैसेजे भेजे गए 4123, 2367 को लगी वैक्सीन

4 फरवरी - मैसेजे भेजे गए 4119, 2397 को लगी वैक्सीन

5 फरवरी - मैसेजे भेजे गए 3574, 1933 को लगी वैक्सीन

11 फरवरी - मैसेजे भेजे गए 6082, 2392 के लगी वैक्सीन

12 फरवरी - मैसेजे भेजे गए 6003, 2067 के लगी वैक्सीन

15 फरवरी - मैसेजे भेजे गए 7928, 1785 के लगी वैक्सीन

18 फरवरी - मैसेजे भेजे गए 6760, 2379 के लगी वैक्सीन

19 फरवरी - मैसेजे भेजे गए 1907, 1631 ने लगवाई वैक्सीन

22 फरवरी - मैसेजे भेजे गए 6743, 3257 ने लगवाई वैक्सीन 

chat bot
आपका साथी