Home Isolation: ताजनगरी में होम आइसोलेशन के मरीजों के लिए 1100 रुपये में किट

Home Isolation घर पर इलाज करा रहे संक्रमित मरीज के तीमारदार को हर रोज देनी है जानकारी। खून में ऑक्सीजन की मात्रा कम और बुखार होने पर डॉक्टर की टीम करेगी जांच।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 03:13 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 03:13 PM (IST)
Home Isolation: ताजनगरी में होम आइसोलेशन के मरीजों के लिए 1100 रुपये में किट
Home Isolation: ताजनगरी में होम आइसोलेशन के मरीजों के लिए 1100 रुपये में किट

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमित लक्षण विहीन मरीजों को होम आइसोलेशन की सुविधा दी जा रही है। ये मरीज घर पर रहकर इलाज करा सकते हैं, एक तीमारदार को देखरेख में रखा गया है। ऐसे में मरीज का हर रोज तापमान और खून में ऑक्सीजन की मात्रा की जानकारी स्वास्थ्य विभाग की टीम को देनी है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग 1100 रुपये में किट उपलब्ध करा रहा है।

सीएमओ डॉ. आरसी पांडेय ने बताया कि होम आइसोलेशन में जाने वालों को 1100 रुपये में किट और दवाइयां दी जा रही हैं। मरीज बाजार से भी किट में दिए जा रहे सामान को खरीद सकता है। मरीज की पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर से जांच कर स्वास्थ्य विभाग की टीम को जानकारी देनी है। तबीयत बिगडऩे पर डॉक्टरों की टीम चेकअप करेगी, मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। आइवरमेक्टिन सहित अन्य दवाएं निश्शुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं।

स्वास्थ्य विभाग की किट के रेट

1. थ्री लेयर मास्क 25 नग 85 रुपये

2. पल्स ऑक्सीमीटर 01 नग 755 रुपये

3. डिजिटल थर्मामीटर 01 नग 180 रुपये

4. सोडियम हाइपोक्लोराइड 01 लीटर 30 रुपये

5. विटामिन-सी टैबलेट 30 नग 40 रुपये

6. विटामिन-डी थ्री 02 सैशे 10 रुपये

ये हैं बाजार के रेट

पल्स ऑक्सीमीटर:- 1100 से 1600 रुपये

बीपी मशीन:- 1200 से 1600 रुपये

डिजिटल थर्मामीटर:- 100 से 400 रुपये

थर्मल स्कैनर:- 1500 से 4000 रुपये  

chat bot
आपका साथी