सराय जयराम में 102 और बुर्ज अतिबल गांव में 50 का स्वास्थ्य परीक्षण

सराय जयराम और बुर्ज अतिबल पहुंचे सीएमओ सफाई के निर्देश दोनों गांवों में घर-घर बिछी हैं चारपाइयां

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 06:10 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 06:10 AM (IST)
सराय जयराम में 102 और बुर्ज अतिबल गांव में 50 का स्वास्थ्य परीक्षण
सराय जयराम में 102 और बुर्ज अतिबल गांव में 50 का स्वास्थ्य परीक्षण

जागरण टीम, आगरा। बरहन के गांव सराय जयराम में किशोर की मौत और 120 लोगों के बीमार होने की सूचना के बाद गुरुवार को सीएमओ अरुण श्रीवास्तव गांव में पहुंचे। उनकी मौजूदगी में स्वास्थ्य टीम ने 102 मरीजों का चेकअप किया। 16 के ब्लड सैंपल लिए गए हैं। वे बुर्ज अतिबल गांव भी गए। जहां स्वास्थ्य टीम ने 50 लोगों की जांच कर उन्हें दवा दी। सीएमओ ने कहा कि दोनों गांवों में गंदगी व्याप्त है। उन्होंने सफाई के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीणों को सफाई के प्रति जागरूक किया।

दोनों ही गांवों में बुखार फैला हुआ है। घर-घर चारपाइयां बिछी हुई हैं। लोगों का कहना है कि खुराक लेने के बाद बुखार टूट जाता है। कुछ देर बाद फिर आ जाता है। इससे कमजोरी महसूस हो रही है। सराय जयराम में बीते मंगलवार को 13 वर्षीय दीपक की बुखार से मौत हो गई थी। उसकी दोनों बहन प्राची और प्रिया भी बुखार से ग्रसित हैं। गुरुवार को गांव में पहुंची स्वास्थ्य टीम ने प्राची, प्रिया समेत अन्य ग्रामीणों का परीक्षण किया और दवाएं दीं। इसके बाद टीम ने घर-घर भी दस्तक दी और बीमारों के बारे में जानकारी हासिल की। टीम में एसीएमओ डा. नंदन सिंह, अंशुल पारीक, आरके अग्निहोत्री, अभितांशु, पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, संजय उपाध्याय, डा. सुनील शर्मा, डा. मनोज, अरविंद शामिल रहे। तालाब से निकलवाया गंदा पानी

सीएमओ के निर्देश के बाद सराय जयराम में प्रधान मुकेश यादव ने तालाब से गंदे पानी को निकलवाना शुरू कर दिया। तालाब पर पंप सेट लगा दिया गया। इसके जरिये गंदा पानी निकाला गया। वहीं सीएचसी अधीक्षक डा. राजवीर सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य टीम ने गांव के गली-मुहल्लों में एंटीलार्वा का छिड़काव किया और फागिंग कराई गई। बीसलपुर में किया एंटीलार्वा का छिड़काव

जागरण टीम, आगरा। कागारौल क्षेत्र के गांव बीसलपुर में गुरुवार को एंटीलार्वा का छिड़काव किया गया। प्रधान हाकिम सिह ने बताया कि लोगों को संक्रमण से बचने के तरीके बताए गए। उन्हें घर व आसपास सफार्ठ रखने को कहा गया है। इस दौरान तेजवीर रावत, अमित, प्रमोद कुमार, रवि, वासदेव मौजूद रहे। रसूलपुर में 48 की जांच, बांटीं दवाएं

जागरण टीम, आगरा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टीम ने गुरुवार को फतेहाबाद के गांव रसूलपुर में स्वास्थ्य शिविर लगाया। इसमें 48 लोगों की जांच कर उन्हें दवाएं वितरित की गई। बुखार के 12 मरीजों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए और उन्हें आवश्यक दवाएं दी गई। अधीक्षक डा. एके सिंह ने बताया कि शिविर में बुखार, खांसी, जुकाम, त्वचा रोग, दस्त आदि रोगों के मरीजों को दवाएं दी। उन्होंने ग्रामीणों से गांव में सफा-सफाई रखने की अपील की। डा. योगेश कुमार, अरविद कुमार एलटी, योगेश कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी