रसूलपुर में 375 की जांच, 65 के खून के नमूने लिए

दो बच्चों की मौत और दो की तबीयत बिगड़ने पर फिर गांव में पहुंची स्वास्थ्य टीम सीडीओ ए. मणिकंडन ने ग्रामीणों को दी सफाई रखने की सलाह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 06:00 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 06:00 AM (IST)
रसूलपुर में 375 की जांच, 65 के खून के नमूने लिए
रसूलपुर में 375 की जांच, 65 के खून के नमूने लिए

जागरण टीम, आगरा। फतेहपुर सीकरी के गांव रसूलपुर में किसान सुरेश चंद के दो बच्चों (सात वर्षीय रूबी, दो वर्षीय सचिन) की मौत और दो बच्चों (10 वर्षीय डिंपल, चार वर्षीय डिंपी) की तबीयत बिगड़ने के बाद स्वास्थ्य टीम ने रविवार को फिर गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया। कुल 385 लोगों की जांच कर 65 के खून के नमूने लिए गए। इनमें एक मलेरिया रोगी निकला। वहीं शनिवार को 35 ग्रामीणों की हुई डेंगू की जांच की अभी रिपोर्ट नहीं आई है।

सीडीओ ए. मणिकंडन, एसडीएम विनोद जोशी, एसएन मेडिकल कालेज के डा. राज क्षितिज रविवार सुबह 11:30 बजे गांव में पहुंचे। सीडीओ ने किसान सुरेश चंद और उनकी पत्‍‌नी को ढांढस बंधाया। इसके बाद गांव में ही शिविर लगाया गया। सीडीओ ने ग्रामीणों को पानी उबालकर पीने, आसपास सफाई रखने की सलाह दी। स्वास्थ्य टीम में एसीएमओ डा. सत्यमूर्ति तोमर, सीएचसी अधीक्षक डा. विनोद कुमार मौजूद रहे। बुखार पीड़ितों को खून से सने बेड पर लिटाया

संसू, फतेहपुर सीकरी: रसूलपुर पहुंचे राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह को किसान सुरेश चंद ने बताया कि उनके दो बच्चों डिंपल और डिंपी को एसएन मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में रेफर तो कर दिया गया लेकिन वहां के हालात डराने वाले थे। खून से सने बेड पर ही भाई-बहन को लिटा दिया गया। इससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। रविवार देररात वे उन्हें निजी नर्सिगहोम में ले गए। वहां उनका उपचार किया जा रहा है। स्वजन विजेंद्र सिंह व श्यामवीर ने बताया कि एसएन में हालात बेहद खराब हैं। मरीजों की सुनवाई नहीं हो रही। राज्यमंत्री ने पूरे घटनाक्रम की जांच कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर पूर्व प्रमुख रामनिवास शर्मा, उप प्रमुख चौधरी हरिप्रसाद, चौधरी हरदयाल सिह, डा. अरविद चाहर, श्याम पंडित मौजूद रहे। 101 लोगों की जांच, घर-घर जाकर किया जागरूक

जागरण टीम, आगरा। बरहन के गांव नगला अड़ू और बुर्ज अतिवल गांव में रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर का आयोजन किया। दोनों ही गांवों में कुल 101 लोगों की जांच कर दवाएं दी गई। राजस्व लेखपाल मनीषा शर्मा, ग्राम पंचायत सचिव गौरव पाठक ने घर-घर जाकर ग्रामीणों को सफाई रखने के लिए जागरूक किया। बताया कि कूलर में यदि कई दिन से पानी जमा है तो उसे तत्काल खाली कर दें।

chat bot
आपका साथी