New Jersey के गवर्नर का ताज देख पूरा हुआ जीवन भर का सपना Agra News

40 सदस्‍यीय प्रतिनिधि मंडल के साथ ताज परिसर में करीब एक घंटा रुके गवर्नर।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sun, 15 Sep 2019 01:50 PM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 10:52 PM (IST)
New Jersey के गवर्नर का ताज देख पूरा हुआ जीवन भर का सपना Agra News
New Jersey के गवर्नर का ताज देख पूरा हुआ जीवन भर का सपना Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। दुनियाभर को अपने हुस्‍न के चमक से कायल बनाने वाले ताज महल को देख न्‍यूजर्सी के गवर्नर भी बोल उठे कि ताज का दीदार किया तो लगा जैसे जीवनभर का ख्‍वाब पूरा हुआ। बरसों से सपना था कि एक बार ताज के साये तले होकर आसना है, वो सपना अब पूरा हुआ। बेहद खूबसूरत है ताज।

रविवार सुबह करीब सवा दस बजे संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका के न्‍यूजर्सी के गवर्नर फिल मर्फी और उनकी पत्‍नी टैमी मर्फी ताज महल के दीदार के लिए पहुंचे थे। उनके साथ 40 सदस्‍यीय प्रति‍ि‍निध मंडल भी था। करीब एक घंटा तक गवर्नर मर्फी ने ताज का भ्रमण किया। गाइड नितिन सिंह ने उन्‍हें मोहब्‍बत की निशानी ताज के इतिहास के बारे में जानकारी दी। इस दौरान गवर्नर और उनकी पत्‍नी ताज की दीवारों पर हो रही पच्‍चीकारी के काफी प्रभावित हुए। ताज को बार- बार देख वे बस खूबसूरत- खूबसूरत की ही कहे जा रहे थे। डायना सीट पर फोटो खिंचवाने का मोह भी मर्फी दंपती नहीं छोड़ सका। काफी देर तक दंपती ने यहां फोटो खिंचवाई। श्री मर्फी ने बताया कि कई बार ताज महल भ्रमण का वे कार्यक्रम बना चुके हैं। बरसों से वे ताज का दीदार करना चाहते थे लेकिन हर बार कुछ न कुछ व्‍यवधान आ ही जाता था। अब जाकर उनके जीवनभर का सपना पूरा हुआ है।

chat bot
आपका साथी