कोरोना से मुक्ति को गोमाता से की प्रार्थना

गोपाष्टमी पर शहर में जगह-जगह हुआ गाय पूजन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 05:35 AM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 05:35 AM (IST)
कोरोना से मुक्ति को गोमाता से की प्रार्थना
कोरोना से मुक्ति को गोमाता से की प्रार्थना

आगरा, जागरण संवाददाता। गोपाष्टमी पर रविवार को शहर में जगह-जगह गोमाता का पूजन किया गया और विश्व को कोरोना से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की गई।

गिर्राजजी सेवा मंडल ने वाटरव‌र्क्स स्थित अग्रवन गोशाला में गोपाष्टमी महोत्सव मनाया। मंडल के सदस्यों ने विधि-विधान से गोमाता व बछड़ों का पूजन किया। उनको चंदन का तिलक कर माला पहनाई गई। पालक, हरी सब्जियां, गुड़, चना आदि खिलाकर परिक्रमा की। सदस्यों ने कहा कि गोमाता की सेवा से व्यक्ति धन-धान्य से संपन्न और रोगों से मुक्त रहता है। शहरवासियों से दो गज की शारीरिक दूरी व मास्क लगाने और कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने का अनुरोध किया गया। संस्थापक नितेश अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, कुलभूषण गुप्ता, संतोष मित्तल, अंकुर अग्रवाल, विकास जैन, अमित अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, लक्ष्मण सिघल, नरेंद्र गर्ग आदि मौजूद रहे।

वहीं, संत शिरोमणि लीलाशाह की तपोभूमि श्रीकृष्ण गोशाला, शाहगंज में श्रद्धाभाव से गोपाष्टमी मनाई गई। गोमाता का पूजन किया गया। आरती उतारकर गुड़, गजक, हरी सब्जी, फल, मिठाई खिलाई गई। सिधी समाज की महिलाओं ने व्रत धारण किया। अध्यक्ष गिरधारीलाल भक्तयानी, महेश मंघरानी, श्याम भोजवानी, मनीष हरजानी, पूरन चंद, हरीश होतचंदानी, लता भक्तयानी, वर्षा धर्माणी, चांदनी भोजवानी, संजय कुंडलानी, लक्ष्मणदास आदि मौजूद रहे। राधे ग्रीन गार्डन, पीएपी गोशाला में गोपाष्टमी पर गोशाला की अध्यक्ष कृष्णा बल्ला की देखरेख में गो पूजन किया गया। गोपाष्टमी: बाईंपुर गोशाला में मनी गोपाष्टमी

आगरा, जागरण संवाददाता। बाईंपुर सिकंदरा स्थित कन्हैया गोशाला में रविवार को गोपाष्टमी मनाई गई। गायों को रोली-चंदन का टीका लगाकर माला पहनाई गई। उन्हें गुड़, हरा चारा, केला आदि खिलाया गया। मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने गायों की आरती उतारी। उन्होंने काऊ लिफ्टिग सिस्टम का उद्घाटन भी किया। इसकी सहायता से बीमार गायों को खड़ा कर उपचार किया जाता है। विहिप के प्रांतीय संगठन मंत्री सुनील, कृषि समृद्धि आयोग के सदस्य ऋषि जायसवाल, पार्षद रवि शर्मा, अनिल, मोहन सिंह चाहर, श्रीप्रकाश शुक्ल मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश शुक्ल, पशुपालन विभाग के अपर निदेशक एसके मलिक, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. वासुदेव तोमर, डा. योगेश शर्मा, डा. विकास यादव, प्रभाकर शर्मा, केएम गुप्ता, दुर्गेश पांडेय आदि मौजूद रहे। उधर, बल्केश्वर गोशाला में श्रीकृष्ण लीला समिति द्वारा गोपाष्टमी पर गायों का पूजन किया गया। पूर्व एमएलसी अनुराग शुक्ला, समिति अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, विजय रोहतगी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी