Derailment of Goods Train: दर्जनभर ट्रेन हुईं प्रभावित, बड़ा हादसा होने से टला

एक दर्जन से अधिक ट्रेन हुईं प्रभावित। शताब्‍दी हुई तीन घंटा लेट।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Fri, 26 Apr 2019 01:08 PM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2019 01:08 PM (IST)
Derailment of Goods Train: दर्जनभर ट्रेन हुईं प्रभावित, बड़ा हादसा होने से टला
Derailment of Goods Train: दर्जनभर ट्रेन हुईं प्रभावित, बड़ा हादसा होने से टला

आगरा, जेएनएन। ग्‍वालियर के पास बिरला नगर में डिरेल हुए मालगाड़ी के डिब्‍बों के कारण एक दर्जन से अधिक ट्रेंने प्रभावित हुईं। तय समय से दो से तीन घंटे देरी से ट्रेनें चलने के कारण यात्रियों को भारी असुविधा सामना करना पड़ा। शताब्‍दी ट्रेन तीन घंटे देरी से रवाना हुर्इ।

देर रात करीब सवा दो बजे बिरला नगर स्‍टेशन के पास मालगाड़ी के चार डिब्‍बे पटरी से उतर गए थे। डिरेल होकर डिब्‍बे डाउन ट्रेक की पटरियों पर आ गए थे। इतनी ही देर में भोपाल से आने वाली हबीबगंज एक्‍सप्रेस ट्रेन आ गई और ट्रेन का इंजन डिरेल हुए डिब्‍बों से जा टकराया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। वरना आज सुबह के अखबारों की सुर्खियां कुछ और होती। हादसे के कारण एक दर्जन से अधिक ट्रेने प्रभावित हुईं। अब जाकर डाउनलोड ट्रेक का रेल यातायात सुचारु हो सका है।  

यात्रियों को गर्मी ने बेहाल 

तेज धूप और गर्मी के कारण लोगों का वैसे ही बुरा हाल हो चला है। ऐसे में जब डिरेलमेंट के कारण दर्जन भर से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुईं तो यात्रियों का हाल बुरा हो गया। हादसे के कारण ओएचई टूट जाने से डाउनलोड ट्रेक की जो ट्रेनें जहां थीं वो वहीं खड़ी हो गई। इसके कारण जो यात्री प्रभावित ट्रेनों में सवार थे उनका गर्मी से हाल बुरा हाे गया। इधर रेलवे स्‍टेशन पर ट्रेन का इंतजार करने वाले यात्री भी परेशान रहे। हालाकि रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सहायता के लिए हेल्‍प डेस्‍क खोली। 

ये ट्रेनें चलीं देरी से 

दिल्‍ली की ओर जाने वाली 

- उज्‍जैनी 4 घंटे 40 मिनट  

- एपी 4 घंटे 50 मिनट 

- श्रीधाम 4 घंटे 52 मिनट 

- महाकौशल 5 घंटे 08 मिनट

- सचखंड 5 घंटे 

- कर्नाटक 7 घंटे 

भोपाल की ओर जाने वाली 

- शताब्‍दी 2 घंटा 39 मिनट

- पंजाब मेल 4 घंटा 08 मिनट

- स्‍वर्ण जयंती 2 घंटा 45 मिनट

ये ट्रेन हुईं रद्द  

- झांसी आगरा पैसेंजर

- आगरा झांसी पैसेंजर

- ग्‍वालियर भिंड पैसेंजर

- भिंड ग्‍वालियर पैसेंजर

- भिंड इटावा पैसेंजर

- इटावा भिंड पैसेंजर 

- भिंड ग्‍वालियर पैसेंजर

इन ट्रेनों का बदला मार्ग 

- कालका शिर्डी सांई सुपरफास्‍ट

- अम्‍ब अंदौरा एक्‍सप्रेस

- छत्‍तीसगढ़ एक्‍सप्रेस

शार्ट टर्मिनेट की गईं ट्रेन

- सुशासन एक्‍सप्रेस 

- ताज एक्‍सप्रेस 

chat bot
आपका साथी