गोयनका और थ्राइव एकेडमी ने जीते मैच

अंडर-13 क्रिकेट प्रतियोगिता में दिखाया दम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 08:50 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 08:50 PM (IST)
गोयनका और थ्राइव एकेडमी ने जीते मैच
गोयनका और थ्राइव एकेडमी ने जीते मैच

आगरा, जागरण संवाददाता। थ्राइव क्रिकेट एकेडमी और स्टार नेक्स्ट क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित अंडर-12 प्रतियोगिता में मंगलवार को गोयनका क्रिकेट एकेडमी ने रघुवीर क्रिकेट एकेडमी और थ्राइव क्रिकेट एकेडमी ने आरएस क्रिकेट एकेडमी को हराया।

थ्राइव एकेडमी में हुए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरएस क्रिकेट एकेडमी की टीम महज 87 रन पर आलआउट हो गई। टीम की ओर से सर्वाधिक रन अर्जुन ने 20 और अंकित ने 16 रन बनाए। थ्राइव क्रिकेट एकेडमी की ओर से शानदार बालिंग करते हुए तीन विकेट झटके तो वहीं युवराज व नंदिनी ने दो-दो विकेट लेकर आरएस क्रिक्रेट एकेडमी टीम की मध्यक्रम की बल्लेबाजी को तहस नहस कर दिया। लगातार अंतराल पर गिरते विकेटों से टीम उबर नहीं पाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी थ्राइव क्रिकेट एकेडमी ने आसानी से तीन विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर लिया। थ्राइव क्रिक्रेट टीम की ओर से कृष्णा ने 20, युवराज ने 15 और अंशिका ने 10 रन बनाए। मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर शिवम को मैन आफ द मैच चुना गया। वहीं स्टार नेक्स्ट एकेडमी में हुए मैच में जीडी गोयनका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए। बल्लेबाजी का शानदार नुमायना करते हुए आयुष सोलंकी ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने अपनी पारी में 51 रन बनाए, जबकि नितेश ने 32 और शिवम ने 30 रन बनाए। रघुवीर क्रिकेट एकेडमी के धीरज व नमन ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए रघुवीर क्रिकेट एकेडमी की टीम 106 रन पर आउट हो गई। साहिल ने 39, मयंक ने 19 और अनमोल ने 16 रन बनाए। गोयनका के राजा व आयुष सोलंकी ने तीन-तीन विकेट लिए। आयुष को मैन आफ द मैच चुना गया।

chat bot
आपका साथी