Events in Agra: घर-घर विराजेंगी माता रानी, नववर्ष का होगा स्वागत, गुरुद्वारों में सजेंगे कीर्तन दरबार, जानिए और क्या होगा आगरा में खास

शहर के प्रमुख मातारानी के मंदिरों कालीबाड़ी मां कामाच्छा देवी धकरान स्थित पथवारी देवी नागरी प्रचारिणी स्थित मां दुर्गा आदि मंदिरों पर सुबह ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। घरों में माता की घट स्थापना कर चौकी पर उन्हें विराजमान कर पूजा-अर्चना की जाएगी।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 10:41 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 10:41 AM (IST)
Events in Agra: घर-घर विराजेंगी माता रानी, नववर्ष का होगा स्वागत, गुरुद्वारों में सजेंगे कीर्तन दरबार, जानिए और क्या होगा आगरा में खास
ताजनगरी में मंगलवार को हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्‍य में विभिन्‍न आयोजन हो रहे हैं।

आगरा, जागरण संवाददाता। मंगलवार से हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो रही है। चैत्र प्रतिपदा के साथ मां नवदुर्गा के नवरात्रों की भी शुरुआत होगा। इस मौके पर शहर भर में सैकड़ों कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

शहर के प्रमुख मातारानी के मंदिरों, कालीबाड़ी, मां कामाच्छा देवी, धकरान स्थित पथवारी देवी, नागरी प्रचारिणी स्थित मां दुर्गा आदि मंदिरों पर सुबह ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। घरों में माता की घट स्थापना कर चौकी पर उन्हें विराजमान कर पूजा-अर्चना की जाएगी और अगले नौ दिन तक उनकी सेवा की जाएगी।

सजेंगे कीर्तन दरबार

खालसा पंथ के सृजन दिवस बैसाखी पर्व को समर्पित कीर्तन दरबार सुबह साढ़े पांच बजे से पौने आठ बजे तक गुरुद्वारा शाहगंज में मनाया जाएगा।

वहीं विभव नगर, शहीद नगर स्थित गुरुद्वारा दशमेश दरबार में सुबह आठ बजे से भाई गोपाल सिंह जख्मी द्वारा कीर्तन दरबार सजाया जाएगा। वहीं सदर बाजार स्थित गुरुद्वार कलगीधर में मंगलवार को बैसाखी पर्व के मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सुबह साढ़े आठ बजे से श्री अखंड पाठ की समाप्ति के बाद 11 बजे तक भाई जसपाल सिंह द्वारा गुरवानी कीर्तन होगा, जिसमें वह संगतों को निहाल करेंगे।

बैठक व वार्ता

संयुक्त शिक्षक एसोसिएशन (आप्टा) व शिक्षक एकता मंच (एटीसी) संयुक्त रूप से आफलाइन शिक्षण गतिविधियों रोके जाने का विरोध करेंगे। इसके लिए संगठन पदाधिकारी दोपहर एक बजे कोठी मीना बाजार मैदान स्थित सत्तोलाला फूड कोर्ट में वार्ता करेंगे।

टीकाकरण जागरूकता अभियान

श्री माथुर चतुर्वेदी सभा व युवा चतुर्वेदी मंच मंगलवार को गांधी नगर, पालीवाल पार्क के आगे स्थित नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण जागरूकता अभियान हम तैयार हैं का आयोजन करेगा। इसमें लोगों को कोविड-19 से सुरक्षा के लिए टीकाकरण कराने के लिए जागरूक किया जाएगा।

प्लग-ओन रन

स्वतंत्रता के 75वें एवं जलियावाला बाग हत्याकांड के 100वें वर्ष के मौके पर राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) द्वारा प्लग ओन रन का आयोजन मंगलवार को किया जाएगा। सभी कैडेट माल रोड स्थित वन यूपी एयर स्क्वाड्रन कार्यालय पर जुटकर सुबह आठ बजे अभियान की शुरुआत करेंगे।

chat bot
आपका साथी